menu-icon
India Daily

जिस कीड़े से आपको आती है घिन, उसे लाखों देकर खरीदते हैं लोग, आखिर Stag Beetle में ऐसा होता क्या है

Stag Beetle Price: स्टैग बीटल एक दुर्लभ कीड़ा है. इस कीड़े की कीमत 75 लाख रुपये हैं. ऐसा माना जाता है स्टैग बीटल को घर में रखने से आप रातों-रात अमीर हो सकते हैं. यह दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है. स्टैग बीटल का इस्तेमाल medicinal practices में भी होता है. मेल स्टैग बीटल की लंबाई 4 सेमी से 9 सेमी तक होती है और फीमेल स्टैग बीटल की लंबाई 3 सेमी से 4 सेमी तक होती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Stag Beetle
Courtesy: Pinterest

Stag Beetle: आमतौर पर लोग अपने मन पसंदीदा चीज खरीदने के लिए लोग पैसा जमा करते हैं. हर किसी की ख्वाहिश होती हैं कि उनके पास महंगी कार और ब्रांडेड चीजें खरीदें. लेकिन क्या आपने सोचा है कि कुछ लोग एक कीड़े खरीदने के लिए 75 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं. दरअसल एक कीड़े की कीमत 75 लाख रुपये हैं. उसका नाम स्टैग बीटल है. यह दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है. आइए जानते हैं आखिर क्यों इस कीड़े को खरीदने के लिए 75 लाख रुपये दे रहे हैं. 

दरअसल, स्टैग बीटल भाग्यशाली माना जाता है. लोगों का मानना है कि स्टैग बीटल रखने से आप रातों-रात अमीर हो सकते हैं. इसके साथ यह दिखने में भी बेहद अट्रैक्टिव है. स्टैग बीटल के जबड़े बड़े होते हैं. मेल स्टैग बीटल के सिंग मेम्बिबल्स स्टैग की तरह मिलते जुलते हैं. यह सिंग दुश्मनों के लड़ने और संभोग के दौरान मेल स्टैग बीटल को मदद करता है. 

कहां किया जाता है कीड़े का इस्तेमाल?

गुड लक के अलावा स्टैग बीटल जिसके लिए चर्चा में हैं वो है दवाईयां. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैग बीटल का इस्तेमाल medicinal practices के लिए किया जाता है. वहीं, स्टैग बीटल अपने पारिस्थितिक (ecological) बैलेंस बनाए रखने के लिए भी अहम रोल निभाता है. स्टैग बीटल decomposition में भी खास योगदान करते हैं. 

कैसे दिखते हैं स्टैग बीटल?

यूरोपियन स्टैग बीटल मॉनिटरिंग नेटवर्क के मुताबिक, मेल स्टैग बीटल की लंबाई 4 सेमी से 9 सेमी तक हो सकती है. जबकि फीमेल स्टैग बीटल की लंबाई 3 सेमी से 4 सेमी तक हो सकती है. इन कीड़ों का लाइफ स्पान तीन से सात साल तक का होता है. नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम (Natural History Museum) के मुताबिक, ज्यादा समय लार्वा भूमिगत सुरंग बनाने में जाता है. फीमेल स्टैग बीटल के जबड़े छोटे होते हैं.