क्या होती है जंगल उगाने की Miyawaki तकनीक, पर्यावरण के लिए ये कितना जरूरी है?

Miyawaki Forest: शहरों में तेजी से कम हो रही हरियाली गंभीर समस्या हो सकता है. इसको नजर में रखते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के एक सामाजिक समूह ने मियावाकी तकनीक के इस्तेमाल से मिनी जंगल बनाया है. इस तकनीक के जरिए कम जगह पर कई सारे पौधे लगाए जा सकते हैं. आइए विस्तार से इस तकनीक के बारे में जानते हैं..

Pinterest

Miyawaki Method: पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए कितने जरूरी है इस बात की जानकारी सभी को है. ऐसे में कई लोग पेड़ लगाने की सलाह देते है. इसके अलावा पेड़ लगाने के लिए कैंपेन भी शुरू किए जाते हैं. यहां तक की लोग Miyawaki तकनीक की मदद से मिनी जंगल भी बनाते हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के एक सामाजिक समूह ने मियावाकी तकनीक के इस्तेमाल से मिनी जंगल बनाया है.  इसमें अलग-अलग तरह के देसी पौधों के साथ घना जंगल बनाते हैं. 

जापान की बॉटनिस्ट अकीरा मियावाकी ने देसी पौधों के साथ घने जंगल बनाने के लिए मियावाकी तकनीक का समर्थन किया था. इस शानदार तरीके के उपयोग से दुनिया भर में कहीं भी खाली जगह में जंगल बनाया जा सकता है. यह urban afforestation के लिए बेहद लाभकारी है. 

सरकार ने लिए यह फैसला

भारत ने पेड़-पौधे को 25 से 33 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए पेरिस समझौते के तहत मियावाकी परियोजनाओं को अपनाने का संकल्प लिया है. उसके बाद, तेलंगाना सरकार ने राज्य की वनस्पति को बढ़ाने के लिए इस जापानी मियावाकी तकनीक की शुरुआत की. इसके बाज राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जंगल की कटाई को कम करने और देश में हरियाली बढ़ाने के लिए कई पहल की गई. मियावाकी भारत में हाल ही में अपनाई गई ऐसी ही एक शानदार तकनीक है