menu-icon
India Daily

G7 Summit: इटली जिस शहर में जा रहे हैं पीएम मोदी, क्या है उसकी खासियत, Apulia में कहां-कहां घूमें? यहां जानिए हर बात

PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी आज जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया शहर के लिए रवाना होंगे. बता दें. इटली में मौजूद अपुलिया शहर अपने खाने और खूबसूरत जगहों के लिए बेहद मशहूर है. ऐसे में अगर आप कभी इटली के अपुलिया शहर आए तो नीचे दी गई जगहों पर जाना न भूलें.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Famous Places In Italy Apulia
Courtesy: Pinterest

Famous Places In Italy Apulia: 2024 के लोकसभा चुनाव होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा करने जा रहे हैं. दरअसल, पीएम मोदी 13-15 जून तक अपुलिया के बोर्गो एग्नाज़िया (फसानो) में आयोजित होने वाले 50वें जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. भारत देश को इस सम्मेलन में एक आउटरीच देश के रूप में इनवाइट किया गया है. ऐसे में पीएम मोदी को जी 7 शिखर सम्मेलन में मौजूद  बाकी दुनिया ते नेताओं के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा. 

50वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी आज इटली के अपुलिया शहर जाएंगे. इटली शहर काफी अपनी सुंदरता और इतिहास के लिए खूब जाना जाता है. आमतौर पर कोई भी टूरिस्ट इटली घूमने आता है तो वह अपुलिया शहर जरूर घूमने जाता है. आइए जानते हैं अगर आप कभी इटली घूमने जाए तो Apulia में कहां-कहां घूम सकते हैं.

गारगानो नेशनल पार्क

अगर आप अपुलिया आए तो गारगानो नेशनल पार्क घूमना न भूलें. यह अपुलिया का सबसे बड़ा पार्क है. गारगानो अपने बायोडिवेसिटी के लिए खूब जाना जाता है. इसलिए लोमड़ियों, हिरणों, जंगली बिल्लियों और कई पक्षियों के नजारे का इस नेशनल पार्क में आनंद लें. 

ट्रुली 

अपुलिया में कई ट्रुलियों (Trulli) समय के साथ खत्म हो गए हैं लेकिन कुछ को रिस्टोर करके प्रिजर्व भी किया है. अगर आप इटली आए हैं तो ट्रुली देखने के लिए सबसे अच्छी जगह अल्बर्टोबेलो है. यह छोटा सा गांव रेस्तरां, बार और दुकानों से भरा हुआ है. अच्छे एक्सपीरियंस के लिए रात भर जरूर रुकें. ट्रुली की डिजाइन के वजह से घर ठंडा रहता है. 

अपुलिया की फेमस डिश 

खाने के शौकीन लोगों के लिए अपुलिया बेहद शानदार जगह है. यहां काफी स्वादिष्ट डिशेज मौजूद हैं जिसका आप आनंद ले सकते हैं. इटली में काफी लाजवाब ब्रेड और पास्ता मिलते हैं. इसके साथ  panzerotti डिश भी खूब मशहूर है. यह डिश आटे में टमाटर और मोजरेला को डालकर बनाई जाती है. इसके अलावा pettole और  pasticciotti डिश को भी लोग खूब मन से खाते हैं.

यहां करें शॉपिंग

अपुलिया में दो चीज बहुत फेमस है वो है खाना और सिरेमिक (ceramics). कभी इस शहर घूमने आए तो आइकोनिक  Ceramiche Pugliesi तो जरूर खरीदें. बता दें, ग्रोटाग्ली इलाके सिरेमिक का डिस्ट्रिक्ट माना जाता है. अभी भी ट्रेडिशनल तरीके से सिरेमिक बनाए जाते हैं. इनकी कमाल की डिजाइन देखकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे.