menu-icon
India Daily
share--v1

Phlegm Color Indication: बलगम के कलर को देखकर जानिए फेफड़े की सेहत, इस रंग का कफ lungs के लिए है बुरा संकेत

Phlegm Color Indication: अगर आपके शरीर से बलगम निकल रहा है तो यह इस बात का संकेत हैं कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आपके शरीर से इस कलर के बलगम निकल रहे तो इसका क्या मतलब है. अब आप बलगम का कलर देखकर अपने फेफड़ों में होने वाली दिक्कत के बारे में जान सकते हैं

auth-image
Priya Singh
Phlegm Color Indication: बलगम के कलर को देखकर जानिए फेफड़े की सेहत, इस रंग का कफ lungs के लिए है बुरा संकेत

नई दिल्ली: बलगम को थूक या फिर कफ के नाम से जाना जाता है. अगर आपको खांसी ज्यादा हो रही है तो इसका असर आपके फेफड़ों पर हो सकता है. किसी को सूखी खांसी होती है तो वहीं किसी को गीली खांसी होती है और जिसे गीली खांसी होती है उसके गले से बलगम भी निकलता है. अगर आपके शरीर से बलगम निकल रहा है तो यह इस बात का संकेत हैं कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर आपके शरीर से इस कलर के बलगम निकल रहे तो इसका क्या मतलब है. अब आप बलगम का कलर देखकर अपने फेफड़ों में होने वाली दिक्कत के बारे में जान सकते हैं-

हल्के पीले-हरे रंग का बलगम-

हल्के पीले और हरे रंग का बलगम इस बात की तरफ संकेत करता हैं कि आपको वायरल संक्रमण हुआ है. हालांकि, इसमें आपको घबराना नहीं हैं क्योंकि यह बहुत ही नॉर्मल स्थिति है, जिसमें आपको इतना घबराने की जरुरत नहीं है. जब कोई व्यक्ति बुखार सर्दी जुकाम के संपर्क में आता हैं तो हल्के पीले और हरे रंग का बलगम आता है.

गुलाबी-लाल या खूनी बलगम

यदि किसी व्यक्ति के खांसते समय गुलाबी-लाल या खूनी बलगम निकल रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे म्यूकस कुछ कैंसर की तरफ इशारा करते हैं. अगर आप धूम्रपान करते हैं तब आपको और सावधान होने की जरूरत है और अपने डॉक्टर्स से मिले.

सफेद बलगम

अगर आपको सफेद बलगम आ रहा हैं तो यह एलर्जी, अस्थमा और कई बार वायरल इनफेक्शन हो सकता है.हालांकि, यह ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन आप अपने अस्थमा का इलाज जरूर करा लें.

काला बलगम

काले रंग का बलगम उन्हें आता है जो कि कोयले की खानों और कारखानों में काम करते हैं. इसके अलावा जो कि धूम्रपान करते हैं उनको भी काला बलगम आता है.