menu-icon
India Daily

क्या है नीता अंबानी की खूबसूरती का राज? 60 की उम्र में करती हैं ग्लो, जानें ब्यूटी सीक्रेट

Nita Ambani Fitness Secrets: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले हल्दी और संगीत जैसी सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्पॉट हुई नीता अंबानी की ग्लोइंग स्किन को देख हैरान हैं. नीता अंबानी हेल्दी और फिट रहने के लिए बैलेंस्ड डाइट और वर्कआउट करती हैं. इसके साथ वह दिन में दो चुकंदर का जूस पीती हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nita Ambani Beauty Tips
Courtesy: Pinterest

Nita Ambani Beauty Tips: इन दिनों अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर आए दिन नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेंट की फोटो ट्रेंड हो रही है. लोग इन फोटोज को खूब प्यार भी दे रहे हैं. अंबानी परिवार अपने बिजनेस करियर के साथ-साथ फैशन स्टाइल की लिए भी मशहूर है. प्री-वेडिंग इंवेंट से लेकर हल्दी सेरेमनी तक अंबानी फैमिली ने हर इवेंट में महफिल लूटते हुए नजर आए. 

लेकिन इन सबके बीच नीता अंबानी के ग्लोइंग चेहरे ने भी लोगों का ध्यान खींचा. नीता अंबानी की उम्र 60 साल है. इस उम्र में उनकी सुंदरता को देख लोग हैरान हैं. हर कोई नीता अंबानी की ग्लोइंग स्किन का राज जानना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में नीता की ब्यूटी सीक्रेट के बारे में बताएंगे. 

गर्म पानी और नींबू

नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी पीती हैं. वह गर्म पानी में नींबू का रस डालती हैं. यह पानी पीने से आपका इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है. इसके साथ ब्लोटिंग से भी छुटकारा पहुंचाता है. गर्म पानी पीने से डाइजेशन में भी सुधार होता है. 

क्या खाती हैं नीता अंबानी? 

नीता अंबानी अपनी डाइट में गुजराती स्टाइल में तैयार किए गए सूप और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल होती हैं. नीता अंबानी अपने दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से करती हैं. वहीं रात को हल्का खाना खाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी डिनर में  सिंपल दाल और रोटी खाती हैं. 

हाइड्रेशन

हर सेलेब्स की तरह नीता अंबानी भारी मात्रा में पानी पीती हैं. शरीर को साफ करने के लिए वह  डिटॉक्स वाटर पीती हैं.  डिटॉक्स वाटर पीने से स्किन ग्लो करती है. ऐसा कहा जाता है कि नीता अंबानी दिन में दो गिलास चुकंदर का जूस पीती हैं. चुकंदर के जूस से एनर्जी मिलती है और ब्लड फ्लो ठीक रहता है. 

वेजीटेरियन फूड

नीता अंबानी शुद्ध शाकाहारी (vegeterian) खाना खाती हैं. वह प्रोसेस्ड फूड से दूरी बनाएं रखती हैं. वह नेचुरल फूड का सेवन करना पसंद करती हैं. नीता अंबानी अपनी डाइट में बहुत सारे ताजे फल और सब्जियां भी शामिल हैं.

वर्कआउट

नीता अंबानी का मानना है कि फिट रहने के लिए बैलेंस्ड डाइट के साथ वर्कआउट करना भी जरूरी है. इसलिए वह जिम के साथ-साथ भरतनाट्यम और योग करना पसंद करती हैं. इसके अलावा नीता अंबानी फिट रहने के लिए swimming भी करती हैं.