Radhika Merchant Mother: लगभग सभी लोगों की नजर अनंत -राधिका की शादी पर टिकी हुई है. हाल ही में हुई कपल की संगीत और हल्दी फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर कई पॉपुलर बिजनेस इंडस्ट्री तक अनंत-राधिका की शादी फंक्शन अटेंड करते हुए नजर आए. हालांकि, सिर्फ होने वाले दूल्हा-दुल्हन ही सुर्खियां नहीं बटोर रहे हैं बल्कि राधिका की स्टाइलिश मां शैला मर्चेंट भी चर्चा में हैं.
दरअसल, शैला मर्चेंट अपनी बेटी की हल्दी सेरेमनी में पति वीरेन मर्चेंट के साथ पैप्स को पोज देते हुए नजर आई थीं. हल्दी सेरेमनी में राधिका की मां ने एक खूबसूरत मैचिंग साड़ी पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद कमाल की लग रही थीं. वहीं, उनके पति ने सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था.
राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. वहीं फैशन की बात करें तो किसी फैशन इंस्टा से कम नहीं हैं. शैला मर्चेंट का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ है. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के एक्टिविटी हाई स्कूल से की है. शैला मर्चेंट के पति का नाम वीरेन मर्चेंट है. कपल की दो बेटियां हैं जिनका नाम अंजलि मर्चेंट मजीठिया और राधिका मर्चेंट है. शैला मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर लिमिटेड की मेनेजिंग डायरेक्टर में से एक हैं. इसके अलावा वह अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड और हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे कई कंपनियों की डायरेक्टर हैं.
शैला मर्चेंट के वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ हैं. बता दें, एनकोर हेल्थकेयर लिमिटेड भारत की टॉप दवी की कंपनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेन मर्चेंट की नेट वर्थ 775 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये है. कपल की दोनों बेटी राधिका और अंजलि मर्चेंट मजीठिया भी एनकोर हेल्थकेयर लिमिटेड boards of director का हिस्सा हैं.