menu-icon
India Daily

महंगी क्रीम लगा-लगाकर थक चुके हैं आप तो एक बार आजमाएं ये अचूक उपाय, दमक उठेगी त्वचा 

Rose Water Benefits: ग्लोइंग स्किन के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है. ज्यादा मात्रा में इनका इस्तेमाल करने से चेहरे का नेचुरल ग्लो चला जाता है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
rose water

Rose Water Benefits: सुंदर और ग्लोइंग स्किन की चाहत भला किसे नहीं रहती फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. लेकिन ग्लोइंग स्किन पाना इतना भी आसान नहीं है, इसके लिए आपको अच्छी खासी मेहनत भी करनी पड़ती है. ऐस में कई बार केयर करने के बाद भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो नहीं आ पाता है. ऐसे में क्या किया जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताते हैं कि आप अपनी त्वचा की देखभाल कैसे कर सकते हैं. 

अपना सकते हैं नेचुरल तरीके 

ग्लोइंग स्किन के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है. ज्यादा मात्रा में इनका इस्तेमाल करने से चेहरे का नेचुरल ग्लो चला जाता है. सॉफ्ट ग्लोइंग स्किन के लिए आप नेचुरल तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें गुलाब जल को सबसे बेहतरीन माना गया है. 

कील-मुंहासों से छुटकारा

कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप रोज गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें. इसके अलावा गुलाब जल आपके चेहरे के लिए नेचुरल ब्लश की तरह काम करता है. आप गुलाब जल के इस्तेमाल से घर पर नेचुरल तरीके से टोनर भी तैयार कर सकते हैं. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपका चेहरा बेदाग बनेगा. गुलाब जल को आप रोजाना फेस मिस्ट के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

एंटी एजिंग गुण

गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण होते हैं जिस वजह से इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले रिंकल्स को कम किया जा सकता है. आप गुलाब जल से एंटी एजिंग स्प्रे और मिस्ट बना सकते हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप तरोताजा महसूस करेंगे.

रैशेज जैसी समस्या से मिलती है राहत 

अगर सुबह उठते ही आपके चेहरे पर सूजन रहती है या फिर किसी अन्य वजह से चेहरे पर सूजन आ जाती है तो इस स्थिति में आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब जल लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है साथ ही खुजली और रैशेज जैसी समस्या से भी राहत मिलती है.

स्किन रहती है हाइड्रेटेड

स्किन को अंदर से हाइड्रेटेड रहना तो जरूरी है ही, लेकिन स्किन को बाहर से बी हाइड्रेशन की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल करें. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन मॉइस्चराइज रहती है और स्किन में हाइड्रेशन भी बनी रहती है.