menu-icon
India Daily

क्या होती है Chiropractic Therapy? जिसकी मदद से सानू कुमार ने कराया साइनस का इलाज, पढ़ें सभी डिटेल्स

Sanu Kumar Chiropractic Therapy: सिंगर कुमार सानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चिरोप्रैक्टिक थेरेपी ले रहे हैं. इस वीडियो में डॉक्टर उनकी नाक और पेट की हड्डियां क्रैक कर रहे हैं. चलिए जानते हैं चिरोप्रैक्टिक थेरेपी क्या होता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
What Is Chiropractic Therapy
Courtesy: Instagram

What Is Chiropractic Therapy: 90 दशक के सुपरहिट सिंगर कुमार सानू को हर कोई जानता है. उनके गाने का अंदाज आज भी को फैंस दीवाना बना देता है. इस बीच, कुमार सानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर उनके नाक की हड्डी 'क्रैक' कर रहा होता है.  जानकारी के लिए बता दें, यह वीडियो काफी पुराना है.

वीडियो में डॉक्टर, कुमार सानू के साइनस की समस्या का इलाज कर रहे हैं. इसके बाद वह   चिरौप्रैक्टिक  थेरेपी भी ले रहे हैं, जो उनकी पेट और पीठ के दर्द को ठीक कर रहा है. कुमार सानू ने इस थेरेपी का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वह इस इलाज के असर से हैरान हैं और अब उन्हें ताजगी महसूस हो रही है. अब आप जरूर सोच रहे होंगे की ये  चिरौप्रैक्टिक थेरेपी क्या है. आइए इस आर्टिकल में विस्तार से इस थेरेपी के बारे में जानते हैं.

क्या है चिरौप्रैक्टिक थेरेपी?

चिरौप्रैक्टिक थेरेपी एक मैन्युअल ट्रीटमेंट है, जिसमें पेशेवर डॉक्टर मांसपेशियों, हड्डियों, जोड़ों और नसों की समस्याओं का इलाज करते हैं. इस थेरेपी में हड्डियों और मांसपेशियों को सही अलाइनमेंट में लाने के लिए उन्हें 'क्रैक' किया जाता है, जिससे शरीर को आराम मिलता है.

कौन सी बीमारियों का इलाज करता है चिरौप्रैक्टिक थेरेपी?

इस थेरेपी से शरीर के दर्द, जोड़ों और घुटनों का दर्द, साइनस, माइग्रेन, पीठ दर्द, गर्दन का दर्द, मांसपेशियों की अकड़न और हड्डियों के दर्द का इलाज किया जाता है. इसे स्पाइनल मैनीपुलेशन या जोइंट मैनिपुलेशन भी कहा जाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.