menu-icon
India Daily

जस्टिन बीबर ने क्या अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में जानबूझकर दिखाया 'कच्छा?' जानिए इस फैशन की ABCD

Justin Beiber Outfit: 5 जुलाई को हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने खूब धमाल मचाया. जस्टिन से अपने धांसू परफॉर्मेंस और गानों से वहां मौजूद लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन इस दौरान सिंगर ने जो आउटफिट पहना था उसे लेकर वह खूब चर्चा में बने हुए थे. सिंगर के इस आउटफिट की वजह से वह खूब ट्रोल भी रहो हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Justin Beiber Outfit
Courtesy: Instagram

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आए दिन कपल की प्यारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत सेरेमनी आयोजित किया गया था. जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेटर्स से लेकर बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे. केवल अनंत और राधिका के लुक्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स के लुक भी वायरल हो रहे हैं.

इसी बीच इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी के लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.  सिंगर ने  संगीत समारोह में खूब धमाल मचाया. जस्टिन ने अपने धांसू परफॉर्मेंस और गानों से वहां मौजूद लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन जस्टिन बीबर अपने आउटफिट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. जस्टिन बीबर के इस आउटफिट को सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

सिंगर जस्टिन बीबर आउटफिट

दरअसल, सिंगर जस्टिन बीबर ने संगीत सेरेमनी में जैकेट, सफेद बनियान (white vest), ढीली पैंट और अपनी सिग्नेचर टोपी पहना हुई थी. कंफर्ट को अपनाते हुए सिंगर ने नेवी नायलॉन कार्गो के साथ एक सफेद टैंक टॉप पहना था. नेवी नायलॉन कार्गो के साथ हरे और सफेद कलर की चेकर्ड बॉक्सर अटैच हुई थी. आउटफिट के साथ सिंगर ने ब्लैक लेदर के जूते पहने थे. अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए जस्टिन ने लाल रंग का चश्मा भी कैरी किया था.

सिंगर का फेवरेट स्टाइल

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सिंगर जस्टिन बीबर ने इस तरह की पैंट पहनी है. वह चेकर्ड बॉक्सर अटैच विद कार्गो पैंट में आए दिन स्पॉट होते रहते हैं. सिंगर इस तरह के आउटफिट सालों से पहनते आ रहे हैं. सिंगर जस्टिन बीबर अपने कई कॉन्सर्ट में इस तरह के यूनिक आउटफिट पहनते रहते हैं. बता दें, जस्टिन बीबर अपनी बीमारी की वजह से काफी लंबे समय से वर्ल्ड टूर कैंसिल कर रखा था.