Jaya Ekadashi 2025: इन टेस्टी डिशेज से सजाएं जया एकादशी की थाली, भगवान विष्णू हो जाएंगे प्रसन्न; पढ़ें पूरी रेसीपी

Jaya Ekadashi 2025 Recipe: भारत में हर त्यौहार की अपनी विशेषता होती है, लेकिन एकादशी का व्रत खास महत्व रखता है. इस साल फरवरी में माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को 'जया एकादशी' मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान श्री विष्णु की पूजा करती हैं, साथ ही खास फलहार बनाकर व्रत का महत्व बढ़ाती हैं.

Pinterest

Jaya Ekadashi 2025: भारत में हर त्यौहार की अपनी एक खास अहमियत है, लेकिन एकादशी का व्रत विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल फरवरी में माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को 'जया एकादशी' के नाम से जाना जाएगा. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान श्री विष्णु की पूजा करती हैं. 

जया एकादशी के दिन व्रत के दौरान खास फलहार बनाए जाते हैं.  जो शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है और व्रत का महत्व भी बढ़ता है. अगर आप भी इस व्रत को खास बनाना चाहती हैं, तो इन स्वादिष्ट और सरल व्यंजनों को जरूर ट्राय करें.

शकरकंद का हलवा

  • शकरकंद - 200 ग्राम  
  • इलाइची पाउडर - 1/2 चम्मच  
  • घी - 3 चम्मच  
  • काजू - 1 चम्मच  
  • किशमिश - 1 चम्मच  
  • बादाम - 1 चम्मच  
  • दूध - 1 कप  
  • चीनी - 1/2 कप  

बनाने का तरीका

शकरकंद को अच्छे से धोकर छीलकर उबाल लें. फिर एक कढ़ाही में घी डालकर शकरकंद को हल्का फ्राई करें. अब इसमें इलाइची पाउडर, दूध और चीनी डालकर अच्छे से पका लें. जब हलवा गाढ़ा हो जाए और खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें और ऊपर से काजू, किशमिश और बादाम डालकर गर्मागर्म सर्व करें

आलू की पूरी

  • आलू - 2 (उबले हुए)  
  • गेहूं का आटा - 1 कप  
  • अजवाइन - 1 चम्मच  
  • सेंधा नमक - 1 चम्मच  
  • तेल - तलने के लिए  

बनाने का तरीका

उबले आलू को मैश करें और इसमें गेहूं का आटा, सेंधा नमक और अजवाइन मिला लें. फिर पानी से आटा गूंथकर 10-15 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दें. लोई बना कर पूरी बेलें और गर्म तेल में तलें। अब पूरी को व्रत की थाली में सजाकर परोसें.

बादाम का शेक

  • बादाम - 20  
  • दूध - 1 कप  
  • चीनी - 1 चम्मच  
  • इलायची - 1 चम्मच  
  • केसर - 1 चुटकी  

बनाने का तरीका

बादाम को भिगोकर छील लें. फिर दूध में चीनी और इलायची डालकर गर्म करें. बादाम को पीसकर इस दूध में डालें और 5 मिनट तक पकने दें. शेक को ठंडा करके फ्रिज में रखें और बाद में ठंडा-ठंडा सर्व करें.