Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थीं. दरअसल, जैस्मिन भसीन दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने गई थी जहां उन्हें आंखों में लेंस पहनने के बाद दिक्कत होने लगी. उनकी आंखों में जलन और दर्द इतना होने लगा कि वो उस समय बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद जब एक्ट्रेस डॉक्टर के पास गई थी तब पता चला उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हुई है. बता दें, डॉक्टर ने बताया है कि उन्हें ठीक होने में 4-5 दिन का वक्त लगेगा.
जैस्मिन भसीन ने बताया कि उनके कांटेक्ट लेंस में हुई गड़बड़ी के वजह से उनका कॉर्निया डैमेज हो गया है. ऐसे में कॉन्टैक्ट लेंस पहनते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है. अगर आप भी अपनी आंखों पर कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि आंखें शरीर के सबसे नाजुक अंग में से एक है. ऐसे में आंखों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. जब भी आप कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले हाथ को जरूर धोएं. इसके बाद ही कॉन्टैक्ट लेंस और आंखों को टच करें. ऐसा करने से हाथों के बैक्टीरिया आंखों तक नहीं पहुंचती है इंफेक्शन से बच सकते हैं.
इंफेक्शन
ड्राइविंग या स्विमिंग करते समय कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगाने चाहिए. बाइक पर मौजूद धूल से कॉर्निया डैमेज हो सकती है. वहीं, पानी में लंबे समय तक लेंस लगाने से आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस का लगाने के बाद आंखों न रगड़ें. आंखों को रगड़ने से अंदरूनी हिस्से चोट लग सकती है और कॉर्निया डैमेज होने का खतरा हो सकता है. इसके अलावा लेंस पहनने के बाद आंखों में इरिटेशन हो तो उसे हटा दें.
कभी-कभी लेंस लगाते समय जमीन पर गिर जाता है. अगर आप उसे उठाकर आंखों पर लगाते हैं तो इंफेक्शन हो सकता है. लेंस लगाते समय एक्सपायरी डेट का ध्यान रखें. हमेशा कॉन्टेक्ट लेंस को दिन में 6-7 घंटे से ज्यादा समय के लिए नहीं लगाना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.