menu-icon
India Daily

भाई की बारात में दिखा ईशा अंबानी का रॉयल लुक, पिंक लहंगा पहन लुटी महफिल, देखें तस्वीरें

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी फंक्शन में ईशा का हर एक लुक चर्चा में बना हुआ है. ईशा अंबानी ने बारात के दौरान पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था. ईशा अपने इस लुक में महफिल लुटते हुए नजर आई थीं. ईशा अंबानी ने लहंगे के साथ गुलाबी हीरे का हार कैरी किया था. इस हार को बनाने में कारीगरों को चार हजार घंटे लगे थे. ईशा इस लुक में बेहद प्यारी लग रहीं थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Isha Ambani Outfit
Courtesy: Instagram

Isha Ambani Outfit: जिस पल का लोग बेसब्री इंतजार कर रहे थे वो पल आ ही गया. कल यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. अनंत-राधिका की शादी को अटेंड करने बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर और पॉलिटिकल लीडर्स भी पहुंचे थे. इसके साथ हॉलीवुड सेलेब्स भी कपल की शादी को अटेंड करने मुंबई पहुंचे थे.

अनंत अंबानी की बारात में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर नाचते हुए नजर आए. इसी बीच अनंत की बहन ईशा अंबानी की आउटफिट ने महफिल लुटी. ईशा की आउटफिट अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. उन्होंने सुंदर लहंगे के साथ हीरे की ज्वेलरी पहनी थी. लहंगे की बात करें तो ब्लश पिंक, पीले और हरे रंग के पेस्टल रंगों का ब्लाउज, लहंगा स्कर्ट और दुपट्टा कैरी किया था. 

ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी का लहंगा बस्टियर-स्टाइल का डिजाइन किया गया था. वहीं, लहंगे में  ए-लाइन फ्लेयर और किनारे पर डोरी बंधी हुई है. ईशा अंबानी के मेकअप ने आउटफिट के लुक में चार चांद लगाया है. ईशा ने काजल, कारमेल कलर की लिपस्टिक, पिंक ब्लश और मस्कारा से अपने मेकअप पूरा किया है. ईशा अंबानी के इस लुक में सबसे ज्यादा जिस चीज ने ध्यान खींचा है वो उनकी नेकलेस है. 

कौन है नेकलेस का डिजाइनर

अनंत अंबानी की बारात समारोह के लिए ईशा अंबानी का गुलाबी हीरे का हार कैरी किया था. यह हार डिजाइनर कांतिलाल छोटेलाल ने डिजाइन किया गया है. इस हार को garden of love कहा जाता है. नेकलेस में बीच में एक दिल के आकार का नीले रंग में हीरा मौजूद है. ईशा अंबानी ने नेकलेस को डायमंड फ्लावर इयररिंग्स, मैचिंग मांग टीका और ब्रेसलेट्स से कंप्लीट किया है. ब्रांड के अनुसार, ईशा की ज्वेलरी को बनाने में कारीगरों को चार हजार घंटे लगे है.