menu-icon
India Daily

शिव शक्ति पूजा में छाई ईशा अंबानी, यूनिक लहंगा पहन खींचा सभी का ध्यान, देखें तस्वीरें

Shiv Shakti Puja: हर बार की तरह ईशा अंबानी ने अपने शानदार लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन में ईशा अंबानी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने थे. अंबानी परिवार ने अपने घर शिव शक्ति पूजा का पूजा का आयोजन किया था. इस दौरान ईशा अंबानी बनारसी स्टाइल का लहंगा पहना था जिसमें हेमलाइन पर एक खूबसूरत मंत्र लिखा हुआ था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Isha Ambani Outfit
Courtesy: Instagram

Isha Ambani Outfit: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका की शादी फंक्शन के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. अंबानी परिवार की महिलाएं ने हर फंक्शन में अपने आउटफिट और बेहद शानदार लुक से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा. ईशा अंबानी से लेकर नीता अंबानी तक भी रस्मों में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने अपने घर शिव शक्ति पूजा का आयोजन करईवाया था. जिसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल होते हुए नजर आए. शिव शक्ति में लिए ईशा अंबानी ने खूबसूरत लहंगे पहने सुर्खियां बटोरीं. ईशा अंबानी ने बनारसी स्टाइल का लहंगा पहना था जिसके हेमलाइन पर एक खूबसूरत मंत्र लिखा हुआ था. ब्लाउज पर सिक्के का बॉर्डर था. लहंगे में खूबसूरत मंदिर और पक्षी डिजाइन किए गए थे.

कैसा था ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी ने ज्वेलरी में हार, झुमके और कंगन पहने हुए थे. ईशा ने मेकअप के साथ लुक और अट्रैक्टिव बनाया है. बता दें, इस लहंगे को डिजाइन फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने किया है. हेयर स्टाइल की बात करें तो ईशा ने अपने बालों को मीडल पार्टिशन करके एक बन बांधा है. मेकअप न्यूज आईशैडो, आईलाइनर, काजल, न्यूड लिपस्टिक के साथ काली बिंदी लगाई हुई है.

आफटर हल्दी पार्टी लुक

हर बार की तरह ईशा अंबानी इस आउटफिट में भी बेहद कमाल की लग रहा है. ईशा  अंबानी का लहंगा भारतीय संस्कृति को दर्शाता है. ईशा अंबानी ने आफटर हल्दी पार्टी में नीले रंग का लहंगा पहना हुआ था जिस पर जरी का काम था और इसे बेज रंग की चोली के साथ पेयर अप किया था. इसके साथ ईशा ने गुलाबी रंग के दुपट्टा भी कैरी किया था.