क्या रेड वाइन पीने से चेहरे में आती है चमक? जानें क्या है सच्चाई
Red Wine beneficial for Skin: कुछ लोग अपना चेहरा चमकदार बनाने के लिए रेड वाइन का सेवन करते हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या रेड वाइन का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आती है, क्या यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं.
Red Wine beneficial for Skin: आज के समय में अपने चेहरे को चमकदार और आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. बहुत से लोगों को तो फायदा मिल जाता है लेकिन कुछ लोगों पर प्रोडक्ट्स का उल्टा रिएक्शन होने से चेहरा खराब हो जाता है. कुछ लोग अपना चेहरा चमकदार बनाने के लिए रेड वाइन का सेवन करते हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या रेड वाइन का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आती है, क्या यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं.
क्या रेड वाइन से स्किन में आती है चमक?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो रेड वाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. ये गुण चेहरे के पिंपल्स की समस्या को दूर रखता है. यानी अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स है तो रेड वाइन पिंपल्स को खत्म कर सकता है. एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी सेप्टिक गुण एक्ने की समस्या से भी आपके चेहरे को दूर रखते हैं. इसके साथ ही ये बैक्टियां को भी कम करने में मददगार होती है.
इस मुद्दे को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेड वाइन में रेस्वेराटॉल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है. यह हमारे स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. यह हमारे चेहरे से फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करता है.
अधिक मात्रा लेना खतरनाक
एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि कोई भी चीज अधिक मात्रा में लेना अच्छी नहीं होती है. यानी हर एक चीज के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. रेड वाइन स्किन के लिए लाभदायक होती है. इसका सेवन करने से हमारे चेहरे में चमक आ सकती है. लेकिन इसे अधिक मात्रा में पीने से हमारी स्किन खराब भी हो सकती है.
इस्तेमाल का तरीका
रेड वाइन का लोग अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते हैं. इससे चेहरा चमकाने के लिए इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. रेड वाइन पीने के साथ इससे चेहरे को धोया भी जा सकता है. लेकिन रेड वाइन से तभी चेहरे को धुलें जब बार-बार पिंपल्स की समस्या हो रही है. अपने चेहरे में कॉटन बॉल की मदद से रेड वाइन लगाए. इसके बाद रेड वाइन को अपने स्किन पर करीब 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से धुल लें. हालांकि, निखरी त्वचा के लिए अगर आप रेड वाइन का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार स्किन रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.