menu-icon
India Daily

क्यों मनाया जाता है International Anti Corruption Day? जानें इस खास दिन जुड़ा इतिहास, महत्व और Quotes

International Anti Corruption Day 2024: इस दिन को जागरूकता बढ़ाने और बदलाव लाने के उद्देश्य से अभियानों, चर्चाओं और पहल के माध्यम से मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस लोगों को रिश्वत, धोखाधड़ी और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
International Anti Corruption Day 2024
Courtesy: Twitter

International Anti Corruption Day 2024: हर साल 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के साइड इफेक्ट्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर देना है. भ्रष्टाचार न केवल संस्थानों पर भरोसा कम करता है, बल्कि यह अर्थव्यवस्थाओं को कमजोर करता है, सामाजिक असमानताओं को बढ़ाता है और शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति में बाधा डालता है.

यह दिन हमें याद दिलाता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केवल कानून और नीतियों तक सीमित नहीं है. इसे रोकने के लिए समाज में ईमानदारी और नैतिकता को बढ़ावा देना जरूरी है. यह दिन सरकारों, संगठनों, समुदायों और व्यक्तियों को एकजुट होकर जवाबदेही को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा देता है.  

इस दिन का उद्देश्य

इस दिन को जागरूकता बढ़ाने और बदलाव लाने के उद्देश्य से अभियानों, चर्चाओं और पहल के माध्यम से मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस लोगों को रिश्वत, धोखाधड़ी और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है. इस मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण quotes बताए हैं. 

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस Quotes

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सुशासन नहीं है, यह आत्मरक्षा है, यह देशभक्ति है" - जो बाइडेन
  • 'भ्रष्टाचार विकास और सुशासन का दुश्मन है. इसे खत्म करना जरूरी है. सरकार और आम जनता को मिलकर इस राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करना होगा.- प्रतिभा पाटिल  
  • 'अगर देश को भ्रष्टाचार मुक्त और साफ दिमाग वाला राष्ट्र बनाना है, तो तीन प्रमुख व्यक्ति हैं जो फर्क ला सकते हैं: पिता, माता और शिक्षक'- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 
  • 'युवाओं का कर्तव्य है कि वे भ्रष्टाचार को चुनौती दें' - कर्ट कोबेन  
  • 'भ्रष्टाचार एक बर्फ के गोले की तरह है, एक बार इसे लुढ़कने दिया तो यह बढ़ता ही जाता है' - चार्ल्स केल्ब कोल्टन