menu-icon
India Daily

आजादी के 70 साल बाद भी हर दिन इन परेशानियों का सामना करती हैं भारतीय महिलाएं, खुलेआम जिक्र करने में है संकोच

Indian Women Problem: आजादी के 70 साल बाद भी भारत में महिलाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है. शारीरिक, आर्थिक, मानसिक परेशानी की वजह से भारतीय औरतें हर तरफ से परेशान हैं.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
आजादी के 70 साल बाद भी हर दिन इन परेशानियों का सामना करती हैं भारतीय महिलाएं, खुलेआम जिक्र करने में है संकोच

Indian Women Problem: देश को आजादी मिली, पुरुष प्रधान समाज को सम्मान मिला लेकिन महिलाओं का क्या? क्या कभी सोचा है कि उन्हें रोजाना कितनी ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से काम कर रही महिलाओं को नीचले तबके की सोच रखने वाले हर उस मर्द का सामना करना पड़ता है जिसे इस दुनिया में लाने वाली भी एक औरत ही है. आजादी के 70 साल के बाद भी भारत में महिलाओं की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है. एक तरफ जहां महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ उनकी आत्मा को अपनी सोच और उत्पीड़न से छल्ली किया जाता है. भारत की महिलाओं को आए दिन किसी न किसी समस्याओं से जूझना ही पड़ता है. तो आइये आज आपको बताते हैं महिलाओं की रोजाना की वो 5 परेशानियां, जिन्हें झेलना उनके लिए किसी युद्ध से कम नहीं है. 

यह भी पढ़ें- WORLD CUP 2023 जीतना है तो सचिन समेत इन 3 दिग्गजों के पास जाओ, एडम गिलक्रिस्ट ने बताई सबसे बड़ी वजह

1.लैंगिक पक्षपात और भेदभाव

लैंगिक भेदभाव, भारतीय महिलाओं के लिए एक आम समस्या है. भारत में महिलाओं को पुरुषों के बराबर नहीं माना जाता. घर से लेकर ऑफिस तक महिलाओं को लगभग हर जगह इसका सामना करना पड़ता है.  

2.शिक्षा और नौकरी के अवसर

शिक्षा और नौकरी के क्षेत्रों में भी महिलाओं को भेदभाव से गुजरना पड़ता है. नौकरी के क्षेत्र में महिलों को पुरुषों के मुकाबले कम सैलरी मिलती है. 

यह भी पढ़ें- Dev Anand House: बच्चों ने क्यों बेचा देवानंद का 73 साल पुराना घर, जानें कितने करोड़ में हुई डील 

3.यौन उत्पीड़न

यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा सहित सुरक्षा संबंधी चिंताए भी इस लिस्ट में शामिल हैं. महिलाओं को घर से लेकर वर्क प्लेस तक यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

4. हेल्थ इश्यू

आज भी देश में कई महिलाएं हैं जिनके पास सही हेल्थ सेवा ठीक से पहुंच नहीं पाती हैं. इतना ही नहीं भारत की ज्यादातर महिलाएं एनीमिया (खून की कमी) की मरीज हैं. 

यह भी पढ़ें- BTS बैंड को अलविदा कहने वाले हैं सुगा, जानें क्या है अगला टारगेट

5.सैनिटरी पैड्स

सैनिटरी पैड्स न मिल पाना एक बेहद गंभीर समस्या है. 21वीं सदी में भी अगर महिलाओं को सैनिटरी पैड के लिए जुझना पड़ रहा है तो इससे ज्यादा दुख की बात हो नहीं सकती. बता दें कि इस समस्या की वजह से महिलाओं को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है.

6.पीरियड्स

भारत में पीरियड्स एक टैबू की तरह है. इसे लेकर आज भी लड़कियां खुलकर बात नहीं करती हैं. पीरियड्स को लेकर आज भी लड़कियों के लिए स्कूल, कॉलेज में खास व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से अगर किसी लड़की को अचानक से पीरियड्स आ जाए तो वह खुलकर बात भी नहीं कर पाती हैं.