हर लड़की चाहती है कि उसका होने वाला पार्टनर इंटेलिजेंट हो. लेकिन कई बार ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में लड़कियां ऐसा मौका खो देती हैं. ऐसा ही एक वाक्या अमेरिकी मॉडल कैंडिस क्लॉस के साथ हुआ, जिसने अपनी कहानी बताई. अमेरिका की मशहूर मॉडल कैंडिस क्लॉस ने अपने हाई IQ लेवल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. कैंडिस का दावा है कि उनका IQ लेवल 136 है और वह मेन्सा की सदस्य हैं. लेकिन इस उच्च बुद्धिमत्ता के कारण उन्हें कई डेट्स और प्रपोजल को रिजेक्ट करना पड़ा है. कैंडिस का कहना है कि वह एक ऐसे साथी की तलाश में हैं जो न केवल आकर्षक हो, बल्कि बुद्धिमानी में भी उनसे मेल खा सके.
कैंडिस क्लॉस ने बताया कि वह जब भी किसी के साथ डेट पर जाती थीं, तो अपने बैग में IQ टेस्ट के कुछ पेपर्स रखती थीं. वह चाहती थीं कि उनका पार्टनर भी उतना ही बुद्धिमान हो जितना कि वह खुद को मानती हैं. इसलिए, वह डेट के दौरान अपने पार्टनर का IQ टेस्ट लेती थीं ताकि यह समझ सकें कि वह उनके लिए सही मैच हैं या नहीं.
डेट्स पर लेती थीं IQ टेस्ट
कैंडिस ने स्वीकार किया कि उनकी इस आदत ने उन्हें सच्चा प्यार पाने में मुश्किलें खड़ी कर दीं. न्यूयॉर्क की 24 वर्षीय इस मॉडल का कहना है कि उनका ये व्यवहार उन्हें "सच्चा प्यार पाने" से "रोक" रहा था. उन्होंने बताया, "मुझे लगता है कि मेरे लिए अपने डेट से यह पूछना अनुचित था और अब मुझे इसका पछतावा है."
उम्मीदों को किया कम, बदली सोच
कैंडिस ने कहा कि अब उन्होंने अपनी उम्मीदों को थोड़ा कम कर दिया है और वह अब उतनी संकीर्ण सोच नहीं रखतीं. उन्होंने बताया, "परीक्षण बंद करने के बाद से, मैं पहले से ही कई लोगों से मिल चुकी हूं और अब डेटिंग मेरे लिए ज्यादा मजेदार हो गई है." कैंडिस को यह भी अहसास हुआ है कि हो सकता है कि उनके पार्टनर को राजनीति या बिजनेस की ज्यादा समझ न हो, लेकिन वे दूसरे विषयों में निपुण हो सकते हैं.
हाई IQ के कारण अकेलापन
कैंडिस का मानना है कि उनके अकेलेपन का एक कारण उनका हाई IQ भी है. उन्होंने कहा, "कई बार, मैं जिन लोगों से मिली, वे मेरे IQ के बारे में बाद में जानते थे और इससे लोगों को मेरे दिमाग से विचलित नहीं होने में मदद मिली." उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अतीत में उनके ज्ञान ने उनके पार्टनर को असहज कर दिया था.
कैंडिस ने बताया कि उनकी आदत थी कि अगर कोई डेट कोई शब्द गलत बोलता था तो वह उसे सही कर देती थीं. लेकिन इससे चीजें अजीब हो जाती थीं और उनके पार्टनर को यह पसंद नहीं आता था. उन्होंने कहा, "मैं सब कुछ जानने की कोशिश नहीं कर रही थी, बल्कि उनकी मदद करना चाहती थी, लेकिन इससे रिश्ते और भी जटिल हो गए."
वैलेंटाइन डे से पहले साथी की तलाश
अपनी तमाम मुश्किलों के बावजूद, कैंडिस को उम्मीद है कि वह वैलेंटाइन डे से पहले एक उपयुक्त साथी ढूंढ लेंगी। उन्होंने अपने सपनों के साथी की परिभाषा भी बताई: "मैं चाहती हूं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अमीर हो और दुनिया घूमा हो."
क्यों हुईं कैंडिस क्लॉस वायरल?
कैंडिस की यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनके हाई IQ लेवल और डेटिंग की अनोखी शर्तों ने लोगों का ध्यान खींचा है. कैंडिस की ईमानदारी और बेबाकी ने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है