Makar Sankrati: इस मकर सक्रांति ऐसे करें अपने परिवार और दोस्तों को विश, भेजें ये मैसेज

Makar Sankrati: आजकल कोई भी त्योहार हो तो जरूरी नहीं आप अपने घर  जा पाए, अब ऐसे में सोशल मीडिया के जमाने में आप अपने दोस्तों, रिश्तेंदारों, परिवारवालों को मोबाइल के जरिए विश करते हैं.

Priya Singh

नई दिल्ली: मकर सक्रांति जो कि हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. ऐसे में हर कोई इसको मनाने की तैयारी में लगा हुआ है. हालांकि, कई जगह 15 जनवरी को भी मकर सक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है उस दिन को लोग मकर सक्रांति मनाते हैं. इस दिन सूर्य की उपासना की जाती है. ऐसे में अब आप इस दिन अपने दोस्तों को विश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ विश बताएंगे जिसको भेजकर आप अपने परिवार और दोस्तों को विश करते हैं.

आजकल कोई भी त्योहार हो तो जरूरी नहीं आप अपने घर  जा पाए, अब ऐसे में सोशल मीडिया के जमाने में आप अपने दोस्तों, रिश्तेंदारों, परिवारवालों को मोबाइल के जरिए विश करते हैं. अब आप उन्हें भेजने के लिए कुछ मैसेज देख रहे हैं तो हम आपको कुछ मैसेज बता रहे हैं जो आप अपनों को भेज सकते हैं.

इस तरह अपने परिवार और दोस्तों को करें विश

तिलकुट की खुशबू, दही-चूड़ा की बहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार
सूरज की नई धूप से महके
आपका घर-आंगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपके जीवन में नई उमंग और नए रंग

पल-पल सुनहरे फूल खिलें
कभी न हो आपका कांटों से सामना
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे
संक्रांति पर यही है हमारी शुभकामना

सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जो बस खुशियों से भरा होगा!
आपको हैप्पी संक्रांति!