बारिश के मौसम में जानलेवा हो रहा डेंगू, संक्रमित होने के बाद क्या करें? एक्सपर्ट से जानिए
मानसून आते कई तरह की बीमारियां भी आने लगती हैं. इस मौसम में कई बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. भारी बारिश की वजह से हर जगह पानी भरने लगता है जिससे मच्छर बढ़ने लग जाते हैं. इसी कारण डेंगू की समस्या भी होने लगती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मौसम आप खुद को कैसे प्रोटेक्ट करें.
मानसून आते ही हर कोई काफी खुश हो जाता है क्योंकि लोगों को गर्मी से राहत मिलती हैं. लेकिन मानसून आने के साथ-साथ यह कई तरह की बीमारियां भी अपने साथ लाता है. इस मौसम में कई बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. भारी बारिश होने के कारण से जगह-जगह पानी भरने लगता है जिससे मच्छर बढ़ने लग जाते हैं. वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में सेहत का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. मच्छरों के काटने के कारण डेंगू के खतरे काफी देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं कि डेंगू होने के बाद आपको क्या करना चाहिए.
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि आखिर डेंगू कैसे होता है और इसके लक्षण क्या है. दरअसल, डेंगू कुछ विशेष मच्छरों के काटने के कारण होता है. डेंगू होने का कारण चार वायरस होते हैं जैसे- डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3 और डीईएनवी-4. इसका वायरस मच्छरों के काटने से व्यक्ति के बॉडी में जाता हैं और यह ब्लड फ्लो के जरिए पूरे शरीर में फैलता है जिसके बाद बुखार होता है जो कि Dengue का रूप होता है. इसलिए आपको बरसात के मौसम से बचने की काफी जरूरत होती है क्योंकि यही इसका मेन कारण हैं.
कैसे रखें अपना ध्यान
अगर आपको डेंगू से बचना है तो सबसे पहले आप डॉक्टर के पास जाएं क्योंकि यह एक तरह का वायरस है जिसमें देखभाल के साथ-साथ इलाज भी काफी जरूरी है. डॉक्टर के पास जाते ही वो आपको डेंगू की दवाइयां व इंजेक्शन देंगे. अगर मामला ज्यादा गंभीर हैं या फिर डिहाईड्रेशन के मामले हैं तो मरीज को आईवी ड्रॉप भी दिया जाता है. इस दौरान व्यक्ति का शरीर हाइड्रेट रहना काफी जरूरी है क्योंकि जब व्यक्ति को डेंगू होता है तो उसको उल्टी और तेज बुखार काफी होता है जिससे बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है.
बचाव-
- आपको इस मौसम में अपने आसपास ज्यादा दिन तक पानी को जमा नहीं रहने देना चाहिए.
- साफ सफाई का खास ध्यान दें
- कोशिश करें रात में सोने के समय बॉडी को पूरी तरह से ढक कर सोएं जिससे मच्छर कांट न पाएं.
- डेंगू के मच्छर सुबह या शाम ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इसलिए इस समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
- इसके अलावा, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, या फिर मच्छर प्रोटेक्ट क्रीम लगा लें.
- अपने आस-पास सफाई जरूर रखें.