Tulsi Care in Winter: तुलसी को पौधा धार्मिक और सेहत की दृष्टि से काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है. इस पौधे की पत्तियों के इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. वहीं, धार्मिक रूप से भी तुलसी को भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रिय माना गया है. वहीं, सर्दियों में ओस के कारण यह पौधा सूखने लगता है. तुलसी एक पवित्र पौधा होता है.
इस कारण इसमें कृत्रिम खाद नहीं डाली जाती है. इसमें गोबर से तैयार जैविक खाद का ही इस्तेमाल करना चाहिए. बीच-बीच में मिट्टी की गुड़ाई भी करना जरूरी होता है. ठंड के मौसम में ओस और कोहरे के कारण तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में आप कुछ आसान से टिप्स को अपनाकर इसे सूखने से बचा सकते हैं.
सर्दियों में तुलसी के पौधे को ठंड से बचाने के लिए कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकता है. इसके लिए आप लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी तुलसी को लाल रंग के कपड़े ही ओढ़ाने शुभ रहते हैं. ऐसे में आप तुलसी को लाल रंग की कॉटन की चुनरी ओढ़ा सकते हैं. इससे तुलसी के पौधे का कोहरे और ओस से बचाव होगा.
सर्दियों में जब भी धूप निकले तो तुलसी के पौधे को उस समय धूप में रख दें. कम से कम 6 से 7 घंटे के लिए तुलसी के पौधे को धूप में अवश्य ही रखें.
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे में पानी कम मात्रा में ही डालना चाहिए. इस मौसम में पानी की अधिक मात्रा से पौधा सूख सकता है.
इस मौसम में सूखी नीम की पत्तियों को लाकर उन्हें पानी में उबालकर ठंडा कर लें. अब उस पानी को तुलसी के पौधे में डालें. इससे भी आपका पौधा हरा-भरा रहेगा.
जब कोहरा और ओस ज्यादा पड़े तो तुलसी को पौधे को कमरे या फिर ड्राइंग रूम में रख दें. अगर आप कम सर्द जगह पर इस पौधे को रखेंगे तो यह सूखने से बचा रहेगा.