menu-icon
India Daily

Honeymoon Trip: अब फ्री में मना सकते हैं आप ग्रैंड हनीमून, बस उसके लिए आपको करना होगा ऑनलाइन ये काम

Honeymoon Trip: शादियों में आपके परिवारवाले और दोस्त शामिल होते है. ऐसे में अगर आपको अपना हनीमून फ्री करना है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन काम करना होगा. इसके लिए आपको अपनी शादी में विदेशी मेहमान बुलाने होंगे.

auth-image
Edited By: Priya Singh
honeymoon

हाइलाइट्स

  • कैसे मनाएं फ्री में ग्रैंड हनीमून
  • बस ऑनलाइन करें ये काम

नई दिल्ली: भारतीय शादियां की बात ही अलग है इसको हमेशा से ही एक शानदार और ग्रैंड इवेंट के तौर पर देखा जाता है. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आपकी शादी नजदीक है, तो आपने भी हनीमून का प्लान बनाया होगा या फिर बनाने वाले होंगे, ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आपका खर्चा कम होगा और आप काफी एन्जॉय भी करेंगे.

विदेशी मेहमान बुलाएं

जब भी हनीमून की बात होती है तो या तो लोग देश में ही घूमना चाहते हैं वहीं कुछ विदेशों में भी इसको मनाना चाहते हैं. हालांकि, आप कहीं भी हनीमून मनाने जाएं इसमें आपका खर्चा तो अच्छा खासा होगा. ऐसे में हम आपको ऐसे आज ऐसे ट्रिप के बारे में बताएंगे जिसमें आपका बिल्कुल भी पैसा नहीं लगेगा.आइए देखें कि मुफ्त में हनीमून पर कैसे जाएं-

शादियों में आपके परिवारवाले और दोस्त शामिल होते है. ऐसे में अगर आपको अपना हनीमून फ्री करना है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन काम करना होगा. इसके लिए आपको अपनी शादी में विदेशी मेहमान बुलाने होंगे.

अब आप सोचेंगे कि विदेशी मेहमान आएंगे तो आपका खर्चा होगा तो हम आपको बता दें कि विदेशी मेहमान आपकी शादी में आने के लिए आपको पैसे देंगे. जी हां, ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट्स है जो इस तरह की सुविधाएं देती हैं. अब आप सोचेंगे कि विदेशी गेस्ट आपकी शादी में शामिल होकर आपको पैसे क्यों देंगे तो आपको बता दें कि उन्हें शादी में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और परंपराओं को करीब से देखने और एक्सपीरियंस करना पसंद होता है.

कैसे आएंगे विदेशी मेहमान?

हम आपको बता दें कि विदेशी मेहमानों के इस बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए Join My Wedding जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स ऐप की शुरुआत की गई है. ये पोर्टल्स विदेशी मेहमानों को भारतीय शादियों में शामिल होने और उनके बजट के हिसाब से इसको अरेंज करते हैं.

अगर आप भी विदेशी मेहमानों को अपनी शादी में बुलाने की इच्छा रख रहे हैं तो आपको इन पोर्टल्स पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसमें सारी जानकारी देनी होगी, जो विदेशी मेहमान आएंगे उनके लिए सारे इंतजाम आपको ही करने होंगे. इसके लिए वह आपसे 20,000 रुपये तक का चार्ज लेंगे. कितने मेहमानों को बुलाना है ये भी आप पर निर्भर करता है. अब ये पोर्टल्स इन 20000 में अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा कपल्स को देते हैं. ऐसे में आपका खर्चा आसानी से निकल सकता है.