menu-icon
India Daily

बालों में होने वाले डैंड्रफ को जड़ से मिटा देंगे ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies To Get Rid Of Dandruff In Winter: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है. आगे चलकर इससे बाल कमजोर होने और टूटने का खतरा बढ़ने लगता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर डैंड्रफ की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
hair
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • सर्दियों में बढ़ जाती है डैंड्रफ की समस्या
  • स्कैल्प की नमी खत्म होने से हो जाती है यह दिक्कत

Home Remedies To Get Rid Of Dandruff In Winter: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी अधिक हो जाती है. डैंड्रफ के कारण बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. इससे बाल रूखे भी हो जाते हैं. सर्दियों में यह समस्या काफी अधिक हो जाती है. 

सर्दियों में हवा में नमी नहीं होती है. इस कारण यह स्कैल्प में मौजूद नमी को भी छीन लेती है. इस समय स्कार्फ और कैप लगाने के कारण भी सिर पर पर्याप्त हवा नहीं पहुंच पाती है, जिससे स्कैल्प में रूसी की समस्या हो जाती है. लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों को अधिक नुकसान होता है. ऐसे में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. इससे बालों में होने वाली डैंड्रफ की समस्या दूर होने के साथ ही बाल मजबूत और चमकदार भी बनते हैं. 

नींबू का रस

नींबू का रस हमारी सेहत के साथ ही स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें. इसके 2 से 3 घंटे बाद इसे शैंपू से वॉश कर लें. 

एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. यह स्किन के साथ ही बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके लिए आप एलोवेरा जेल को निकालकर स्कैल्प पर लगाएं. इसके 15 से 20 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें. ऐसा करने से बाल चमकदार बनते हैं. इसके साथ ही डैंड्रफ भी दूर हो जाता है. 

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर बालों में लगाएं

नारियल के तेल में कपूर मिलाकर बालों पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर हो जाती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करें. इसके बाद इसमें कपूर मिलाकर मिश्रण बनाएं और बालों की 30 मिनट तक इससे मसाज करें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है. 

नीम

नीम के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को अच्छे से पानी में उबाल लें. जब पानी का रंग बदल जाए तो इसे ठंडा कर लें और रात में इस पानी को बालों में लगाएं. सुबह उठने के बाद शैंपू कर लें. ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दूर हो जाएगी. 

 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.