menu-icon
India Daily

मात्र 10 दिन में चमक उठेगी आपकी बॉडी, आप भी जान लें ये गजब का नुस्खा

आजकल हर कोई स्किन केयर अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहते हैं और सावधानी बरतते हैं कि कहीं चेहरे पर कुछ दिक्कत न हो जाए. यहां हम सिर्फ लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की भी बात कर रहे हैं जो अपनी स्किन को लेकर काफी सजग रहते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ubtan
Courtesy: Pinterest

आजकल हर कोई स्किन केयर अपनी स्किन को लेकर काफी परेशान रहते हैं और सावधानी बरतते हैं कि कहीं चेहरे पर कुछ दिक्कत न हो जाए. यहां हम सिर्फ लड़कियों की नहीं बल्कि लड़कों की भी बात कर रहे हैं जो अपनी स्किन को लेकर काफी सजग रहते हैं. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि सिर्फ चेहरा नहीं बल्कि आपको पूरे शरीर की देखभाल करनी चाहिए. अब तो बाजार में कई तरह के शावर जेल और बॉडी स्क्रब उपलब्ध हैं, लेकिन ये कभी-कभी हमारी त्वचा के लिए कठोर और हानिकारक भी हो सकते हैं. ऐसे में घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा सही होता है.

आज हम आपको घरेलू उबटन की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जो सिर्फ 10 दिन में आपके शरीर के हर अंग को निखार देगा. एक कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक उबटन की रेसिपी शेयर की है, जिसको आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

उबटन को कैसे बनाएं

यह उबटन आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ-साथ उसे मॉइस्चराइज और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही, इसमें इस्तेमाल की गई सभी सामग्री प्राकृतिक हैं और त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हैं. आइए जानें, इस असरदार उबटन की सामग्री क्या हैं:

  • हरी मूंग दाल – 2 चम्मच
  • मसूर दाल – 2 चम्मच
  • नीम पाउडर – 1 चम्मच
  • चंदन – 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच
  • कस्तूरी हल्दी – 1 चम्मच
  • कच्चा दूध – जरूरत अनुसार

उबटन बनाने और लगाने का तरीका

इन सभी सामग्रियों को एक बर्तन में डालें और कच्चे दूध के साथ अच्छी तरह मिला लें, ताकि एक पेस्ट तैयार हो जाए. इस पेस्ट को अपने शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जिन्हें आप निखारना चाहते हैं. 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.