How to dry wet hair without a dryer in winter: सर्दियों का मौसम चल रहा है. इस मौसम में नहाना बहुत ही चैलेंजिंग टास्क होता है. ठंड में बहुत से लोग हफ्तों-हफ्तों भर नहीं नहाते. सर्दियों में न नहाने का एक कारण बालों का जल्दी न सूखना भी होता है. ठंड में बालों को सूखने में बहुत समय लगता है. इसलिए बहुत से लोग नहाने से परहेज करते हैं. बहुत से लोग बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप बिना ड्रायर के बाल सुखाने चाहते हैं वो भी कम समय में तो ये लेख आप के लिए ही है. आइए जानते हैं कि बिना ड्रायर के ठंड के इस मौसम में कैसे जल्दी से बाल सुखाएं.
नहाने के बाद करें ये काम
बहुत से लोग नहाने के तुरंत बाद बाथरूम से बाहर आ जाते हैं. नहाने के बाद वो बालों का पानी भी नहीं निचोड़ते हैं. ऐसे में बालों को सूखने में अधिक समय लगता है. नहाने के बाद तुरंत बालों का पानी निचोड़ लें. ऐसा करने से आपके बाल जल्दी से सूख जाएंगे.
इस तौलिये का करें इस्तेमाल
अगर आप सर्दियों में हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बचना चाहते हैं तो इसकी जगह माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करें. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल का खतरा भी बढ़ जाता है. वहीं, माइक्रोफाइबर तौलिये का इस्तेमाल करने से बालों की झड़ने की समस्या कम होती है. तोलियो को अपने बालों में लपेटकर धीरे-धीरे हल्के हाथों से बालों को सुखाएं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.