menu-icon
India Daily

आंखों के नीचे के डार्क सर्कल से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चमचमा उठेगा चेहरा

Home Remedies For Dark Circle in Hindi: आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल से छुटकारा (Dark Circle Kaise Hataye) पा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Dark Circle

हाइलाइट्स

  • स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल के चलते हो जाते हैं डार्क सर्कल
  • घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल से पा सकते हैं छुटकारा

Home Remedies For Dark Circle: आजकल की खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस लेने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन जाते हैं. नींद न पूरी हो पाने की वजह से लोग स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं. धीरे-धीरे स्ट्रेस का असर उनकी आंखों से दिखने लगता है. नतीजा यह होता है कि आंखों के नीचे काला सर्कल बन जाता है. एक बार जिसके आंखों के नीचे काला सर्किल बन जाता फिर उसे मिटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप डार्क सर्कल से छुटकारा (Dark Circle Kaise Hataye) पा सकते हैं.

डार्क सर्कल से छुटकारा कैसे पाएं (Dark Circle Se Chhutkara Kaise Payen)

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए लोग मेडिकल ट्रीटमेंट लेने लगते हैं. बहुत सी महिलाएं डार्क सर्कल को छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिसके चलते उनका चेहरा भी खराब हो जाता है. अगर आपको अपने चेहरे को सुरक्षित बचाए रखना है, डार्क सर्कल से निजात पाना है और चेहरे को चमचमा रखना है तो आप घरेलू नुस्खे ट्राई करें.

टमाटर के रस से दूर करें डार्क सर्कल ( Remove Dark Circle with Tomato)

बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि टमाटर की मदद से डार्क सर्कल को खत्म किया जा सकता है. आपको टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाना होगा. कुछ दिन लगाते ही आपको इसका असर दिखने लगेगा. डार्क सर्कल को हटाने के लिए टमाटर को सबसे कारगर माना जाता है.

बादाम तेल और शहद (Remove Dark Circle with Almond Oil and Honey)

बादाम और शहद का इस्तेमाल करके आप अपनी आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को समाप्त कर सकते हैं. आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर बादाम के तेल से मालिश करें. बादाम के तेल में शहद मिलाकर भी मालिश की जा सकती है. बादाम का तेल और शहद को मिलाकर मालिश करने से आपको रिलैक्स फील होगा. इससे स्ट्रेस भी कम होगा.

संतरे के छिलका (Remove Dark Circle with orange peel)

तीसरा नुस्खा ये है कि आप संतरे के छिलके की मदद से डार्क सर्कल को खत्म कर सकते हैं. इसके लिए आपको संतरे के छिलके को धूप में रखकर सुखा लेना है. छिलके जब सूख जाएं तो उसका पाउडर बना लें. उस पाउडर में गुलाब जल  मिलाकर डार्क सर्कल में लगाएं. संतरे के पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएगा और आपको चमचमाता हुआ चेहरा मिलेगा.

ऊपर बताए गए नुस्खे अगर आप अपनाते हैं तो  आपको डार्क सर्कल (Dark Circle) से छुटकारा मिल जाएगा. नियमित कुछ महीनों तक इन नुस्खों का इस्तेमाल करने से आपको अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.