Holi 2025: होली खेलने जाने से पहले कर लें खास Hair Care, वरना बर्बाद हो जाएंगे आपके बाल!
होली के रंग त्वचा और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए होली खेलने से पहले बालों को तैयार करना महत्वपूर्ण है. चलिए जानते हैं कुछ हेयर केयर टिप्स
Holi Hair Care Tips: इन दिनों हर कोई रंगों का त्योहार होली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, होली के रंगों में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों डैमेज कर सकते हैं. ऐसे में होली खेलने से पहले बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
इन रंगों में सीसा, पारा और सिलिका जैसे जहरीले पदार्थ होते हैं, जो बालों, त्वचा और आंखों के लिए हानिकारक हो सकते हैं. होली के रंगों से खेलने के बाद बहुत से लोगों को बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन, स्किन एलर्जी, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस, रैश, खुजली, जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ हेयर केयर टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो कर आप रंगों में मौजूद हानिकारक केमिकल्स से बच सकते हैं.
बालों को शैम्पू से न धोएं
होली से एक दिन पहले अपने बालों को शैम्पू करने से बचें. गीले बालों में रंग घुसने की संभावना ज्यादा होती है और शैम्पू न लगाने से कठोर केमिकल्स के खिलाफ सुरक्षा कवच बनाने में मदद मिलती है.
तेल लगाए
होली से पहले अपने बालों की देखभाल की शुरुआत नारियल, आर्गन या बादाम के तेल जैसे प्राकृतिक तेलों को लगाकर करें. ये तेल बालों की जड़ों पर एक लेयर बनाते हैं, जिससे रंग घुसने की संभावना कम हो जाती है. पूरी तरह से कवरेज के लिए अपने स्कैल्प और बालों के हर हिस्से पर तेल से मालिश करें.
स्टाइलिंग
रंगों के संपर्क में आने से बचने के लिए अपने बालों को बन या चोटी में बांधकर सुरक्षित रखें. यह आपके बालों में रंगों को उलझने से रोकता है और टूटने और नुकसान के जोखिम को कम करता है.
हल्के से धोना
होली खेलने के बाद गों को हटाने के लिए अपने बालों को गुनगुने पानी से धीरे से धोएं. गर्म पानी से बचें, क्योंकि यह आपके बालों के नेचुरल ऑयल छीन सकता है, जिससे बाल रूखे हो सकते हैं.
हेयर मास्क
शैम्पू करने के बाद अपने बालों को शाइन और हेल्दी रखने के लिए पौष्टिक मास्क का इस्तेमाल करें. इससे अच्छे से बाल साफ हो जाएंगे, बाल उलझेंगे नहीं और चमक बनी रहेगी.
कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
रंगों के हानिकारक केमिकल्स हटाने के बाद, अपने बालों को एक कंडीशनिंग ट्रीटमेंट दें. इसे 15 से 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, फिर अच्छी तरह से धो लें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Also Read
- Bihar Budget: अपने आखिरी बजट में नीतीश सरकार ने खोल दिया खजाना, 3.17 लाख करोड़ से जगमग होगा बिहार
- Ind vs Aus Live Streaming: कैसे देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, दुबई से सीधा आपके मोबाइल पर दिखेंगी हिटमैन आर्मी
- हेमंत सरकार ने 1.45 लाख करोड़ का पेश किया बजट, किसानों और महिलाओं पर फोकस