Holi 2024: सब्जी और फलों से बनाएं रंग और खेलें ऑर्गेनिक होली

Holi 2024: होली पर आप सब्जी और फलों की मदद से ऑर्गेनिक कलर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे सब्जी और फलों का इस्तेमाल करके आप हरा रंग बना सकते हैं.

India Daily Live

Holi 2024: 25 मार्च को ऑर्गेनिक तरीके से होली खेलने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. बहुत से लोगों को कलर से एलर्जी होती है. इसलिए लोग एलर्जी से बचने के लिए ऑर्गेनिक कलर का इस्तेमाल करते हैं. ऑर्गेनिक रंग से होली खेलने में स्किन भी आसानी से साफ हो जाती है और किसी की कोई दिक्कत भी नहीं आती. आज हम आपको ऑर्गेनिक कलर कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताएंगे.

होली के अवसर पर बाजार में जो कलर मिलते हैं उनमें क्रोमियम, मरकरी, लेड ऑक्साइड, कॉपर, सल्फेट, सीसा पाया जाता है. इन सबसे शरीर को खतरा होता है. इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है. एलर्जी हो सकता है. कहीं ये कलर आंख में पड़ जाए, मुंह में चला जाए तो खतरनाक समस्या खड़ी हो सकती है.

ऐसे बनाएं होली पर ऑर्गेनिक रंग

पीला रंग: अगर आप आर्गेनिक पीला रंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी के पाउडर में आप बेसन भी मिक्स कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका पीला ऑर्गेनिक कलर बना सकते हैं.

हरा रंग: अगर आप होली पर ऑर्गेनिक हरा रंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हिना मेहंदी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे होली पर गीला कलर ज्यादा लगाया जाता है. इसलिए पाउडर में आप बेसन और गुलाब जल मिलाने से आपके एकदम परफेक्ट हरा ऑर्गेनिक रंग बन जाएगा.

लाल रंग: अगर आप ऑर्गेनिक लाल रंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अनार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अनार को छिलकों को पानी में उबाल लें. उबलने के बाद आप देखेंगे कि आपका पानी लाल हो चुका है. ठंडा होने पर आप उससे होली खेल सकते हैं.

मैजेंटा रंग: मैजेंटा रंग बनाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चुकंदर को उबाल लें और इसके बाद इसे रात भर रख दें. अगले दिन आप मैजेंटा रंग के पानी से होली खेल सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.