menu-icon
India Daily

यूरिन में दिखें ये रंग तो हो जाएं अलर्ट, समझिए इशारा कितने बीमार हैं आप

What Urine Colour Signifies: पेशाब के रंग आप शरीर में होने वाली कई बीमारियों का पता लगा सकते हैं. इस वजह डॉक्टर कभी-कभी आपको यूरीन टेस्ट करने के लिए कहते हैं. यूरीन का सामान्य रंग पीला होना चाहिए. इसके अलावा कोई और पेशाब का रंग नजर आए तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.आइए जानते हैं की पेशाब के रंग में बदलाव के आधार पर जानते हैं कि यह किस बीमारी का संकेत हो सकता है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Urine Colour
Courtesy: Freepik

Urine Colour: जब कभी भी आप डॉक्टर के पास बीमारी ठीक करवाने जाते हैं तो कभी-कभी पेशाब का सैंपल मांगा जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि पेशाब के जरिए शरीर से टॉक्सिन निकलते हैं.  ऐसे में पेशाब के रंग में बदलाव के आधार पर कई बीमारियों का पता किया जा सकता है. इसी वजह से सभी लोग रेगुलर पेशाब के रंग में बदलाव पर नजर रखने की सलाह दी जाती है. 

डॉक्टर बताते हैं कि पेशाब का रंग हल्के पीले रंग का होना चाहिए. पीला रंग निकलने का मुख्य कारण वेस्ट को माना जाता है. लेकिन वहीं बीमारी होने के वजह से पेशाब का रंग बदल सकता है. जो लगो कम पानी पीते हैं उनके पेशाब का रंग हल्का भूरा या गाढ़ा हो सकता है. ऐसे में बदलते पेशाब रंग पर सभी लोगों को गौर करने की जरूरत है. आइए जानते हैं की पेशाब के रंग में बदलाव के आधार पर जानते हैं कि यह किस बीमारी का संकेत हो सकता है?

लाल पेशाब

लाल पेशाब आमतौर पर ब्लीडिंग का संकेत देता है. .यह यूरिनरी ट्रैक्ट से कहीं भी आ सकता है. ज्यादा मात्रा में ब्लीडिंग होने की वजह से पेशाब का रंग  रेड वाइन जैसा नजर आ सकता है. कई  स्थिति में ब्लीडिंग का कारण बन सकती हैं. जैसी कैंसर, किडनी स्टोन या ट्रामा जैसी बीमारी में ब्लीडिंग हो सकती है. 

गहरा पीला 

डिहाइड्रेशन होने की वजह से पेशाब का रंग गहरा पीला या नारंगी नजर आ सकता है. शरीर में पानी की कमी सेहत पर कई तरह नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा आपको लिवर से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इसके साथ कई बार दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के वजह से भी गहरा पीला रंग नजर आ सकता है. 

हरा और नीला रंग 

हरे और नीले रंग का पेशाब आपको हैरान कर सकता है.  अगर आप  एंटीहिस्टामाइन, एनेस्थेटिक्स और विटामिन जैसी कुछ दवाइयों से यह रंग नजर आ सकता है.  माइक्रोब्स होने की वजह से भी हरा रंग नजर आ सकता है. बैक्टेरियम स्यूडोमोनास एरुगिनोसा हर रंग का कलर प्रोड्यूस करता है. यह यूरिनरी ट्रैक्ट के इंफेक्शन का एक एक दुर्लभ कारण है, जो अक्सर पेशाब करते समय जलन या चुभन के साथ होता है.

सफेद रंग

पेशाब में कैल्शियम, ऑक्सलेट या फास्फेट की मात्रा बढ़ जाने पर सफेद रंग नजर आता है. इसके अलावा UTI होने की वजह से भी पेशाब का रंग सफेद नजर आता है. इसके साथ  मूत्रनली में इंफेक्शन होने की वजह से पेशाब में पस जमा हो जाता है जिसकी वजह से सफेद रंग नजर आता है. 

सतरंगी 

शरीर में विटामिन सी और कैरोटीन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से पेशाब का रंग सतरंगी नजर आता है. इसके अलावा लिवर से जुड़ी बीमारी के वजह से भी पेशाब का रंग नजर आता है. अगर लंबे समय तक यह परेशानी बने रहे तो एक डॉक्टर से जरूर चेक करवाएं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.