menu-icon
India Daily

New Year Party 2024: दिल्ली के यहां होती है Las Vegas जैसी न्यू ईयर पार्टी, आप भी हो सकते हैं शामिल!

New Year Party 2024: हर कोई चाहता है कि वो अपने न्यू ईयर का स्वागत अच्छे और शानदार तरीके से करें. कई लोग इस दौरान लंबे वेकेशन के लिए पहाड़ों पर चले जाते हैं तो वहीं कुछ अपने घर पर इसका प्लान बना रहे हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
hauz khas

हाइलाइट्स

  • दिल्ली के इस जगह होती है न्यू- ईयर की शानदार पार्टी

नई दिल्ली: न्यू ईयर 2024 (New Year 2024) जो कि कुछ ही घंटों में आने वाला है. ऐसे में हर कोई इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब इस बीच लोग अपने पार्टी को लेकर अभी से प्लानिंग कर रहे हैं. हर कोई चाहता है कि वो अपने न्यू ईयर का स्वागत अच्छे और शानदार तरीके से करें. कई लोग इस दौरान लंबे वेकेशन के लिए पहाड़ों पर चले जाते हैं तो वहीं कुछ अपने घर पर इसका प्लान बना रहे हैं.

वहीं कुछ क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक विदेशों में मनाते हैं. लेकिन विदेशों में प्लान बनाना मतलब अपनी जेब अच्छी खासी ढीली करना. अगर ऐसे में आप देश में रहकर विदेशों वाली फिलिंग लेना चाहते हैं तो घबराइए मत, क्योंकि दिल्ली में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप बिल्कुल लॉस वेगस वाली फिलिंग ले सकते हैं.

हॉज खास विलेज

 जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसीबल हैं तो हम आपको बता दें कि दिल्ली के हॉज खास विलेज (Hauz Khas Village in Delhi) जहां आप अपने नए साल को एन्जॉय कर सकते हैं. इसके लिए आपको हम आपको बताते हैं कि यहां कैसे नया साल मनाया जाता है.

अगर आप दिल्ली में हैं और यहां अपना नया साल मनाने वाले हैं तो साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास विलेज पार्टी, नाइट आउट, डेटिंग, डीनर, जैसी चीजों के लिए ये सबसे बढ़िया है. नया साल मनाने के लिए ये जगह सबसे बढ़िया हो सकती है.

इस दिन स्पेशल इंतजाम किए जाते हैं

हौज खास विलेज में अमेरिका के लॉस वेगस जैसे न्यू ईयर मनाया जाता है क्योंकि दिल्ली के इस खास विलेज में क्लब, होटल्स, पब, बार और रेस्ट्रां की भरमार हैं.आप अपने दोस्तों के साथइस जगह पर काफी मस्ती कर सकते हैं. खाने से लेकर पीने तक के शौकीनों के लिए ये लोकेशन सबसे बढ़िया है. न्यू ईयर के दिन यहां रात में स्पेशल इंतजाम किए जाते हैं.