menu-icon
India Daily

हैरी पॉटर की थीम वाले काफी स्टेशनों का शादी में जलवा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे, 'मेरी शादी में ये होना चाहिए'

हैरी पॉटर फैंस के लिए शादी में ऐसे कॉफी स्टेशन किसी सपने से कम नहीं है. इस तरह के क्रिएटिव आइडिया शादियों को और भी खास और यादगार बना देते हैं. 

Harry Potter Wedding Coffee Station
Courtesy: Social media

हैरी पॉटर फिल्म तो आप सबने देखी ही होगी. हॉलीवुड की मशहूर सीरीज के कई पात्रों के लोग दीवाने हैं. शादियों में आजकल हैरी पॉटर थीम पर कॉफी स्टेशन कॉफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. भारत में भी लोग कई शादियों में ऐसे मेजिकल  हैरी पॉटर थीम वाले कॉफी स्टेशन दिखाई दे रहे हैं. शादी में शामिल होने वाले मेहमान इसका कॉफी ज्यादा लुत्फ उठा रहे हैं. 

दरअससल शादियों में थीम बेस्ड डेकोरेशन और इनोवेटिव आइडियाज का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. सोचिए जब किसी वेडिंग में हैरी पॉटर की दुनिया जीवंत हो जाए, तो यह किसी सपने से कम नहीं होगा. शादी में शामिल होने वाले इस थीम को लेकर सोशल मीडिया में कॉफी बातें भी कर रहे हैं.

Harry Potter-themed coffee station at a wedding
byu/lakshayonly inbollywoodmemes

 

वो हैरी पॉटर थीम वाले कॉफी स्टेशन की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं. दिल्ली में एक शादी में शामिल हुए मेहमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा,"दिल्ली में हुई इस शादी में हैरी पॉटर थीम पर आधारित कॉफी परोसी गई. कितनी शानदार बात है." 

 

वहीं रेडिट पर एक यूजर ने शादी में हैरी पाटर के थीम वाले वीडियो को शेयर कर लिखा कि आम जिंदगी बनाम मंटोस जिंदगी. सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम और एक्स पर यूजर्स #HarryPotterWedding और #MagicalCoffeeStation जैसे हैशटैग डाल रहे हैं जो कॉफी ज्यादा ट्रेंड भी कर रहे हैं. हैरी पॉटर फैंस के लिए शादी में ऐसे कॉफी स्टेशन किसी सपने से कम नहीं है. इस तरह के क्रिएटिव आइडिया शादियों को और भी खास और यादगार बना देते हैं. 

 हॉगवर्ट्स-स्टाइल कॉफी स्टेशन एक शानदार विकल्प 

यदि आप भी अपनी शादी में जादुई टच जोड़ना चाहते हैं. तो हॉगवर्ट्स-स्टाइल कॉफी स्टेशन एक शानदार विकल्प हो सकता है. आप अपनी शादी में "बटरबीयर लाते,हॉगवर्ट्स एस्प्रेसो, और पॉलीजूस पोशन कैपुचिनो जैसी लोकप्रिय कॉफी  हैरी पॉटर स्टाइल में जादुई तरीके से परोस सकते हैं.