Valentine Day Quotes: शायरी अंदाज में बयां करें दिल की बात, वैलेंटाइन डे पर इन स्पेशल कोट्स के साथ करें प्यार का इजहार
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे नजदीक आ गया है. इस दिन को हर कोई खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को एक से बढ़कर एक सरप्राइज देता है. लेकिन अगर इस दिन की शुरुआत वैलेंटाइन डे के स्पेशल कोट्स और रोमांटिक शायरी के साथ की जाए तो यह दिन और भी स्पेशल बन जाता है.
Valentine Day Quotes: 7 फरवरी के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है. अब आखिरकार 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे नजदीक आ गया है. इस दिन को हर कोई खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को एक से बढ़कर एक सरप्राइज देता है. लेकिन अगर इस दिन की शुरुआत वैलेंटाइन डे के स्पेशल कोट्स और रोमांटिक शायरी के साथ की जाए तो यह दिन और भी स्पेशल बन जाता है. आज हम आपको इस स्टोरी में बताएंगे कि कैसे आप अपने प्यार को प्यार भरी शायरी के साथ खुश कर सकते हैं.
1. अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो.
Happy Valentine Day!
2. कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है
Happy Valentine Day!
3. अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ.
Happy Valentine Day!
4. तुम्हारे साथ हर पल बिताना आसान है
और तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का फैसला करना और भी आसान है
विल यू बी माई फॉरएवर वैलेंटाइन.
Happy Valentine Day!
5. मेरे लिए घर चार दिवारी नहीं है
मेरे लिए घर तुम्हारा होना है
हैप्पी वैलेंटाइन डे, माई वैलेंटाइन.
Happy Valentine Day!
6. इश्क में बहुत सी राहें मुश्किल होती हैं,
वैलेंटाइन डे पर तेरे संग
हर कठिनाई आसान बनानी है.
Happy Valentine Day!
7. चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें
इससे पहले रूठ न जाएं मौसम कहीं
अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमयी शाम दे दें.
Happy Valentine Day!
8. खुदा से करनी है यह गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले.
Happy Valentine Day!
9. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है.
Happy Valentine Day!
10. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
Happy Valentine Day!
11. देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया.
Happy Valentine Day!
12. कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है.
Happy Valentine Day!
13. सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.
Happy Valentine Day!