menu-icon
India Daily

Hair Care Tips: पतले बालों को मोटा और घना करने के घरेलू उपाय, इस्तेमाल करने पर दूर हो जाएगी सारी समस्या

Hair Care Tips: अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. प्रोटीन ट्रीटमेंट से बालों को मोटा और घना बनाया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Hair Care Tips: पतले बालों को मोटा और घना करने के घरेलू उपाय, इस्तेमाल करने पर दूर हो जाएगी सारी समस्या

Hair Care Tips: काले और घने बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन वर्तमान समय में बालों की समस्या से हर कोई परेशान है. बालों का पतला होना और गंजेपन की समस्या से सब निजात पाना चाहते हैं. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते है जिससे कोई फायदा नहीं होता. अगर बाल मजबूत, घने और मोटे होते हैं तो ये समस्या कम होती है. अगर पहले से ही आपके बाल पतले हैं तो आपके बालों के झड़ने की संभावना बढ़ जाती है. बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- HAIR CARE TIPS: बालों से रूसी हटाने के असरदार घरेलू नुस्खे, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा


क्या हैं बालों के पतले होने का कारण? (What is the reason for thinning hair?)

हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips) की सीरीज में आज हम आपको पतले बालों को मोटा और घना बनाने के घरेलू उपाय बताएंगे लेकिन उससे पहले हमें बालों के पतले होने का कारण भी जानना होगा.

eating problems idl
खान-पान की समस्या: अनहेल्दी फूड बालों के पतला होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है. आजकल की खराब लाइफस्टाइल के चलते हम सिर्फ बालों की समस्या से नहीं बल्कि अनेकों प्रकार की बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं. प्रोटीन की कमी, खून की कमी, मानसिक और शारीरिक तनाव, हार्मोन का असंतुलन, पोषण की कमी, धूल और एलर्जी ये सब बालों का पतला होने का कारण है. कोशिश करें हेल्दी भोजन करें. अनहेल्दी चीजों को खाने से बचें.

Chemical Products idl

केमिकल उत्पाद: बालों के पतले और झड़ने का एक कारण गलत उत्पादों का इस्तेमाल भी है. आजकल बाजार में ऐसे शैंपू पाए जाते हैं जिनमें सल्फेट की मात्रा अधिक होती है जो हमारे बालों के लिए बहुत ही हानिकारक होता है. ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचें.
Heredity idl
अनुवांशिकता: बालों के पतले और उनके झड़ने का एक कारण अनुवांशिकता भी है. अगर आपके पिता जी या उनके पूर्वजों को बालों की समस्या रही होगी तो वो आपको भी हो सकती है. अनुवांशिकता  के कारण बालों के झड़ने और पतला होने की समस्या महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा देखी जाती है.

not cleaning hair idl
बालों की साफ-सफाई न करना: कई बार हफ्तों तक बाल न धुलने से काफी नुकसान हो सकता है. बालों के रोम बंद हो सकते हैं, जिसके चलते बाल पतले हो सकते हैं. झड़ना शुरू हो सकता है. कोशिश करें 3  से 4 दिनों के अंतराल में अपने बालों को अच्छी तरह से धुलें.

यह भी पढ़ें-  HAIR CARE TIPS: सिल्की बालों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हमेशा चमकते रहेंगे बाल


बालों को मोटा और घना करने के घरेलू उपाय (Home remedies to thicken and thicken hair)

बालों को मोटा और घना करने के लिए कई घरेलू उपाय हैं. आमतौर पर हम घरेलू नुस्खों का उपयोग करने की बजाए दवाइयों पर ज्यादा जोर देते हैं, जिससे फायदा मिलने की जगह नुकसान होने लगता है. हेयर केयर टिप्स (hair care tips) की इस सीरीज में हम नीचे आपको जो घरेलू उपाय बताने जा रहे है उनका इस्तेमाल करने से आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

अंडा दूर करेगा पतले बालों की समस्या
अंडा प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है. अंडा हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. प्रोटीन ट्रीटमेंट से बालों को मोटा और घना बनाया जा सकता है.
Egg will solve the problem of thin hair
उपयोग विधि: अपने बालों के घनत्व के हिसाब से अंडा ले. उसको फोड़कर उसका रस एक कटोरी में इकठ्ठा कर लें. इसके बाद आपको अपने बाल हल्का गीले कर लेना है. अब उन्हीं गीले बालों में आपको अंडे को लगाना है. करीब आधे से एक घंटे तक बालों में अंडा लगा रहने दे. इसके बाद आपको गुनगुने पानी से धुलना है. अगर आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस विधि को अपनाते हैं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.

कोकोनट और ऑलिव ऑयल से बाल होंगे मोटे और घनें
हमारे बालों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए नारियल का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है. नारियल में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों को भरपूर पोषण देते हैं. इसका उपयोग तुरंत नहीं दिखेगा. कुछ सप्ताह या महीनों के इस्तेमाल के बाद इसका असर देखने को मिल सकता है.
Coconut and Olive Oil
उपयोग विधि: कोकोनट के तेल में कोकोनट और ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं. कोशिश करें कि इस तेल को अपने बालों में कुछ घंटो तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे शैंपू से धुल लें.

मेथी आपके पतले बालों को करेगी मोटा और घना
मेथी में पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसका इस्तेमाल अनेकों समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. बालों की समस्या से निजात पाने के लिए इसका इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
methi ka pani idl
उपयोग विधि: रात को मेथी के बीज को पानी में भिगोकर रख दें. करीब 8 से 10 घंटे बाद पानी से बीजों को निकालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में आप नारियल का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाए. कुछ घंटों तक बालों में मेथी का पेस्ट लगा रहने दें. इसके बाद हल्का गुनगुने पानी से अपने बालों को धुलें. अगर इस विधि का उपयोग आप कुछ महीनों तक करते हैं तो इसका सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें-  Hair Care Tips: ये है बालों में तेल लगाने का सही तरीका, अगर अपना लिया तो नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या

आंवला दूर करेगा पतले बालों की समस्या: आंवला अनेकों प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो हमारे बालों को स्वस्थ बनाने में मददगार होते हैं.
Awala-1
उपयोग विधि: आपको एक चम्मच आंवले का पाउडर लेना है. इसमें आपको 2 से 3 चम्मच नारियल का तेल मिलाना है. दोनों को मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को हल्की आंच में उबालें. गुनगुने मिक्सचर को छान लें. अब इसे अपने स्कैलप पर अच्छे से लगाएं. उंगलियों से अपने बालों का मसाज करें. कुछ घंटों बाद इसे शैंपू से धुल लें. अगर आप इस विधि को सप्ताह में 2 से तीन बार अपनाते हैं तो इसका आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.

हम केयर सीरीज टिप्स चला रहे. इसमें हम बालों से जुड़ी अनेकों प्रकार की समस्याओं से कैसे निजात पाएं उससे जुड़ी जानकारियों के बारे में बता रहें हैं. सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इस सीरीज के अन्य लेख पढ़ने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें. https://www.theindiadaily.com/tag/hair-care-tips-1689483501

यह भी पढ़ें-  Hair Care Tips: सफेद बाल होंगे काले, बस अपनाएं ये उपाय
 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.