Gleeden Survey On Indians: हाल ही में हुई एक स्टडी में भारतीयों की शादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये स्टडी सोशल नेटवर्किंग कम्युनिटी ग्लीडन (Gleeden) ने किया है. इस रिसर्च में खुलासे हुए हैं वो आपको हैरत में डाल देंगे. शोध में पाया गया है कि भारत के लोगों को अब शादी से मोह भंग हो रहा है. यानी वो शादी नहीं करना चाहते. शादी के बजाए वो डेटिंग करना अधिक पसंद कर रहे हैं.
शोध में बताया गया है भारत के टियर 1 और टियर 2 के शहरों में रहने वाले लोग शादी की बजाए डेटिंग करना अधिक पसंद कर रहे हैं. उनकी रुचि शादी से खत्म हो रही हैं. वो एक दूसरे के साथ रहना तो चाहते हैं लेकिन शादी वाले रिश्ते में नहीं. यानी भारत में भई लिव इन रिलेशनशिप का क्रेज बढ़ता जा रहा है.
आज के मॉर्डन भारतीय शादी करने के बजाए लिव इन रिलेशनशिप में रहना अधिक पसंद कर रहे हैं. भारतीयों के लिए ये डाटा हैरान कर देने वाला है. क्योंकि जिस देश में शादी एक संस्कृति के रूप में माना जाता है उसी से लोगों को मोह भंग होता जाता है.
रिसर्च में खुलासा हुआ है कि शादी के बाद भारत के टियर 1 और टियर 2 के शहरों में रहने वाले लोगों के बीच बेवफाई का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. शादी के बाद लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने में लिप्त हैं. वो अपने पार्टनर की बजाए दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं. रिसर्च में बताया गया कि लगभग 46 फीसदी भारतीय पुरुष शादी के रिश्ते से इतर दूसरे रिश्ते में इन्वॉल्व है.