Celebs Restaurant In Delhi-NCR: हम जब सेलेब्स के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में उनकी ड़ी-बड़ी गाड़ियां, उनके आलिशान घर, महंगे होटल, और पती नहीं क्या-क्या उनसे जुड़ी चीजें दिमाग में आने लगती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके पास महंगे रेस्टोरेंट और बार भी हैं, जो अपने टेस्टी खाने और शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए जाने जाते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनके Delhi-NCR में शानदार रेस्तरां हैं. ये ऐसे रेस्तरां हैं जहां एक बार तो जाकर एक्सप्लोर करना बनता है. आइए जानते हैं सेलेब्स के इन रेस्तरां के बारे में.
शेफ संजीव कपूर का के रेस्तरां का नाम 'द येलो चिली' (the yellow chilli)है. यह एक ऐसा रेस्तरां हैं जो पूरे भारत के स्वादिष्ट डिश को सर्व करता है. संजीव कपूर के इस कैफे के Delhi-NCR में कई आउलेट भी हैं.
क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली वन 8 कम्यून (one8 commune) के साथ रेस्तरां गेम में राज कर रहे हैं. इसका शानदार इंटीरियर और मेनू हर किसी को बेहद पसंद है. जो हेल्थ को लेकर सोचते हैं उनके लिए सुपरफूड सलाद जैसे कई ऑप्शन हैं.
धर्मेन्द्र सिंह का रेस्तरां गरम धरम (garam dharam) एक बार में 1,200 गेस्ट की सीटिंग हो सकती है. यह अपने स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ पुरानी यादों की ढेर सारी खुराक भी परोसता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी चीका लोका (Chica Loca) का रेस्तरां इंटीरियर और लाजवाब खाने के लिए मशहूर है. यह ट्रेंडी भोजनालय मध्य पूर्वी, उत्तर भारतीय और समुद्री खाद्य प्रभावों को मिलाकर एक ऐसा मेनू बनाता है जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ विविधतापूर्ण भी हैं.