menu-icon
India Daily

अंबानी से लेकर कपूर्स तक, सबकी पसंदीदा है 'बांधनी साड़ी', इसमें क्या होता है खास?

What Is Bandhani Saree: फैशन के जानकारी के मुताबिक कई तरह के प्रिंट और डिजाइन मौजूद हैं. जिसमें सबसे पॉपुलर बंधनी डिजाइन है. बंधनी प्रिंट गुजरात और राजस्थान में ज्यादा फेमस है. यह एक तरह का जिसका इस्तेमाल आउटफिट बनाने के लिए किया जाता है. नीता अंबानी से लेकर कई सेलेब्स बांधनी साड़ी पहने भी स्पॉट की गई है. आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Celebs In Bandhani Outfits
Courtesy: Social Media

Celebs Bandhani Outfits: कपड़ों के सभी डिजाइन में से सबसे अट्रैक्टिव है बंधनी डिजाइन. बंधनी प्रिंट के आउटफिट किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट साबित हो  सकता है. बता दें,  बंधनी एक तरह का ट्रेंडी टाई-डाई फैब्रिक है जिसका यूज किसी भी आउटफिट को बनाने के लिए किया जा सकता है. इस प्रिंट को आप साड़ी से लेकर कुर्ती और जंपसूट में डिजाइन करवा सकते हैं. आमतौर पर यह डिजाइन गुजरात और राजस्थान में पाई जाती है. 

इसे शादी से लेकर खास इवेंट के लिए यूज किया जाता है. बंधनी प्रिंट आपके लुक को बढ़ा सकते हैं और आपके फैशन स्टेटमेंट में तड़का लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप बंदनी प्रिंट को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो  आप इन सेलिब्रिटीज के लुक्स देख सकती हैं और पार्टी या इवेंट में चार चांद लगा सकती हैं.

Ambani Family
Ambani Family Pinterest

अंबानी परिवार 

हाल ही में अंबानी परिवार की महिलाओं ने अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरेमनी में बांधनी साड़ियों और लहंगे में स्पॉट किया गया था. जिसमें ईशा अंबानी और नीता अंबानी बांधनी साड़ी कैरी की थी और वहीं,  राधिका मर्चेंट ने शानदार लहंगा पहनी हुई थी. आप चाहें तो इन लुक को इवेंट में रिक्रिएट कर सकती हैं.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor Pinterest

जान्हवी  कपूर

जान्हवी कपूर की बांधनी साड़ी में बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही है. यह हाथ से बुनी हुई साड़ी पीले, हरे और नीले रंग के अलग-अलग रंगों में आती है.  एक्ट्रेस ने साड़ी को हरे रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. जो उनके लुक को बिल्कुल रॉयल बना रहा है.  इसके साथ उन्होंने खूबसूरत चोकर भी पहना है.  

Alia Bhatt
Alia Bhatt Pinterest

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने तरुण तहिलियानी की डिजाइन की गई बांधनी साड़ी में सजी हुई हैं. इस साड़ी ने एक्ट्रेस डिवा जैसा बना दिया है. लाइट पिंक और हरा रंग में एक्ट्रेस ने फैशन स्टेटमेंट बनाया है. आलिया भट्ट ने हरे रंग की साड़ी के साथ एक सुंदर मांग टीका कैरी किया जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है.

Deepika Padukone
Deepika Padukone Pinterest

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में ल रंग की बांधनी साड़ी कैरी की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने विंग्ड आईलाइनर और बालों को फूलों से सजाया है. इसके साथ बन हेयर स्टाइल की मदद से खूबसूरती से स्टाइल किया गया था.

Rakul Preet
Rakul Preet Pinterest

रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर की बांधनी प्रिंट साड़ी में बेहद कमाल की लग रही हैं. एक्ट्रेस ने उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज कैरी की है. न्होंने अपने बालों को फूलों से सजाया है और  लो-राइज़ बन में स्टाइल किया है. इसके साथ बोल्ड झुमकों से साथ लुक को पूरा किया है.