Celebs Bandhani Outfits: कपड़ों के सभी डिजाइन में से सबसे अट्रैक्टिव है बंधनी डिजाइन. बंधनी प्रिंट के आउटफिट किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. बता दें, बंधनी एक तरह का ट्रेंडी टाई-डाई फैब्रिक है जिसका यूज किसी भी आउटफिट को बनाने के लिए किया जा सकता है. इस प्रिंट को आप साड़ी से लेकर कुर्ती और जंपसूट में डिजाइन करवा सकते हैं. आमतौर पर यह डिजाइन गुजरात और राजस्थान में पाई जाती है.
इसे शादी से लेकर खास इवेंट के लिए यूज किया जाता है. बंधनी प्रिंट आपके लुक को बढ़ा सकते हैं और आपके फैशन स्टेटमेंट में तड़का लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप बंदनी प्रिंट को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहती हैं तो आप इन सेलिब्रिटीज के लुक्स देख सकती हैं और पार्टी या इवेंट में चार चांद लगा सकती हैं.
हाल ही में अंबानी परिवार की महिलाओं ने अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरेमनी में बांधनी साड़ियों और लहंगे में स्पॉट किया गया था. जिसमें ईशा अंबानी और नीता अंबानी बांधनी साड़ी कैरी की थी और वहीं, राधिका मर्चेंट ने शानदार लहंगा पहनी हुई थी. आप चाहें तो इन लुक को इवेंट में रिक्रिएट कर सकती हैं.
जान्हवी कपूर की बांधनी साड़ी में बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही है. यह हाथ से बुनी हुई साड़ी पीले, हरे और नीले रंग के अलग-अलग रंगों में आती है. एक्ट्रेस ने साड़ी को हरे रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. जो उनके लुक को बिल्कुल रॉयल बना रहा है. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत चोकर भी पहना है.
आलिया भट्ट ने तरुण तहिलियानी की डिजाइन की गई बांधनी साड़ी में सजी हुई हैं. इस साड़ी ने एक्ट्रेस डिवा जैसा बना दिया है. लाइट पिंक और हरा रंग में एक्ट्रेस ने फैशन स्टेटमेंट बनाया है. आलिया भट्ट ने हरे रंग की साड़ी के साथ एक सुंदर मांग टीका कैरी किया जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है.
दीपिका पादुकोण ने इस फोटो में ल रंग की बांधनी साड़ी कैरी की है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने विंग्ड आईलाइनर और बालों को फूलों से सजाया है. इसके साथ बन हेयर स्टाइल की मदद से खूबसूरती से स्टाइल किया गया था.
रकुल प्रीत सिंह ऑरेंज कलर की बांधनी प्रिंट साड़ी में बेहद कमाल की लग रही हैं. एक्ट्रेस ने उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज कैरी की है. न्होंने अपने बालों को फूलों से सजाया है और लो-राइज़ बन में स्टाइल किया है. इसके साथ बोल्ड झुमकों से साथ लुक को पूरा किया है.