menu-icon
India Daily

जेब में हैं 300 रुपये और चाहिए ब्रांडेड लुक? घूम लें दिल्ली-NCR के ये बाजार

Shopping Market: महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद हैं. शॉपिंग करते दौरान कोई सस्ते कपड़े, डिस्काउंट मिल जाता है तो उनका दिन बन जाता है. शॉपिंग करते ज्यादातर महिलाओं का एक ही लक्ष्य होता है कि वह कम दाम में उन्हें  ब्रांडेड लुक वाले कपड़े मिल जाएं. अगर आप भी ऐसी मार्केट की तलाश में हैं तो हम आपको दिल्ली एनसीआर की सस्ती मार्केट के बारे में बताएंगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi-NCR Cheapest Market
Courtesy: Social Media

Delhi-NCR Cheapest Market: हर किसी को शॉपिंग करना पसंद होता है. इसलिए लड़कियां आए दिन अपने लिए नए कपड़े खरीदती रहती है जिससे वो फैशन ट्रेंड को फॉलो करें. कभी-कभी  ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग के बारे में हम सोचते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होती है कि जिस स्टाइल के कपड़े मार्केट में मिलते हैं पहले से ही मौजूद रहते हैं. वहीं, कुछ बाजार में अच्छा स्टॉक भी नहीं रहता है. 

फैशन ट्रेंड को फॉलो करते-करते आपका बजट भी गड़बड़ा जाता है. लेकिन अब आपको शॉपिंग करने के लिए किसी बड़े ब्रांडेड शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि हम आर्टिकल में दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां कम दाम में ब्रांडेड लुक के कपड़े मिल जाएंगे. 

करोल बाग मार्केट 

अगर आपको कम दाम में ब्रांडेड लुक वाले कपड़े चाहिए तो  दिल्ली की करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market) को जरूर एक्सप्लोर करें. यहां आपको डेली वियर से लेकर ऑफिस और शादी में पहनने वाले ब्रांडेड कम दाम में मिल जाएंगे. सुबह 10 बजे से यहां मार्केट खुल जाती है और रात 11 बजे बंद होती है. बता दें, यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है.

नोएडा की अट्टा मार्केट

अट्टा मार्केट (Atta Market) नोएडा की सबसे फेमस मार्केट है. यहां आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं. फुटवियर, जैकेट, जींस-टॉप, ड्रेस, कुरता जैसे चीजें आपको आसानी से मिल जाएंगे. इस मार्केट से भी आप ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं. सुबह 11 बजे यह मार्केट खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है. 

गुरुग्राम का सदर बाजार

गुरुग्राम के सदर बाजार में ब्रांडेड कपड़े शादी के लिए कपड़े, ऑफिस और रोजाना के लिए भी कपड़े मिल जाएंगे. शॉपिंग के लिए आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं. बता दें, यह मार्केट मंगलवार को बंद रहती है.

इंदिरा मार्केट

अगर आपको शानदार कपड़े खरीदना है तो इंदिरा मार्केट (Indira Market) शॉपिंग करने के लिए इंदिरा मार्केट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस मार्केट में आपको जींस, टार, ऑफिस वियर और ट्रेडिशनल कपड़े आराम से मिल जाएंगे.