menu-icon
India Daily

क्या आप भी फ्रिज में रखते हैं Skin Care Products? इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना बर्बाद हो जाएंगी सभी चीजें!

Skin Care Products Tips: आजकल, कई लोग अपने फेस सीरम, क्रीम और मास्क को फ्रिज में रखने की आदत बना चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि ठंडा वातावरण इन प्रोडक्ट्स का असर और शेल्फ लाइफ बढ़ा सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें फ्रिज में रखते समय ध्यान रखना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Skin Products In Fridge
Courtesy: Freepik

Skin Products In Fridge: क्या आप भी खाने की चीजों के साथ स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट को फ्रिज में रखते हैं? आजकल, कई लोग अपने फेस सीरम, क्रीम और मास्क को फ्रिज में रखने की आदत बना चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि ठंडा वातावरण इन प्रोडक्ट्स का असर और शेल्फ लाइफ बढ़ा सकता है. ठंडा तापमान स्किन पर ठंडक और ताजगी भी लाता है, जिससे सूजन और पफीनेस कम होती है.

हालांकि, यह समझना जरूरी है कि सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फ्रिज में नहीं रखा जा सकता. आप आई क्रीम, शीट मास्क, फेस मिस्ट, विटामिन सी सीरम और एलोवेरा जेल जैसे प्रोडक्ट्स को ठंडा करने के लिए रख सकते हैं. वहीं, फेस ऑयल, क्ले मास्क और रेटिनॉल को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी असर कम हो सकता है. 

एयरटाइट कंटेनर का यूज

फ्रिज में स्किन केयर प्रोडक्ट्स को स्टोर करते समय हमेशा एयरटाइट कंटेनर का यूज करें. अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं तो नमी और फ्रिज की गंध प्रोडक्ट के फॉर्मूला को प्रभावित कर सकती है. जार, पंप या ट्यूब जो एयर-टाइट हैं, इन प्रोडक्ट्स के लिए बेहतर होते हैं.

फ्रीजर से दूर रहें

कई लोग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को फ्रीजर में स्टोर करने की गलती करते हैं. ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि फ्रीजर का तापमान एक्टिव इंग्रेडिएंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है और प्रोडक्ट का टेक्सचर भी बदल सकता है. खासकर, वाटर-बेस्ड प्रोडक्ट्स को फ्रीजर में रखने से बचें, क्योंकि वे अलग या क्रिस्टलीकृत हो सकते हैं.

कंसिस्टेंसी पर ध्यान

फ्रिज में स्टोर किए गए स्किन केयर प्रोडक्ट्स की कंसिस्टेंसी पर भी ध्यान दें. कुछ प्रोडक्ट्स, जैसे मॉइश्चराइजर, ठंडा होने पर अधिक गाढ़े हो सकते हैं.  इन्हें उपयोग से पहले कुछ मिनटों के लिए रूम टेम्परेचर पर लाना बेहतर है. यदि कोई प्रोडक्ट अलग हो जाता है या असमान दिखता है, तो यह संकेत हो सकता है कि वह ठंडे स्टोरेज के लिए उपयुक्त नहीं है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.