IPL 2025

कैसे करें नकली Aloe Vera Gel की पहचान? इन 4 टिप्स से मिनटों में करें पता

केमिकल बेस्ड एलोवेरा जेल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे सवाल उठता है कि असली और नकली एलोवेरा जेल की पहचान कैसे करें. यहां 4 आसान टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप असली एलोवेरा जेल की पहचान कर सकते हैं.

Imran Khan claims
Pinterest

How To Identify Real Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल हमारे स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. लेकिन लोग सस्ते के चक्कर में कभी-कभी गलती से नकली एलोवेरा जेल खरीद लेते हैं. ऐसे में बाजार में मिलने वाले हर एलोवेरा जेल पर भरोसा करना सही नहीं है. 

केमिकल बेस्ड एलोवेरा जेल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे सवाल उठता है कि  असली और नकली एलोवेरा जेल की पहचान कैसे करें. यहां 4 आसान टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप असली एलोवेरा जेल की पहचान कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में. 

रंग और बनावट देखें

असली एलोवेरा जेल थोड़ा ट्रांसपेरेंट होता है या हल्के हरे रंग का होता है.  अगर एलोवेरा जेल का कलर सफेद या हल्का है तो वह नकली हो सकता है. असली एलोवेरा जेल की बनावट पानी जैसी होती है. 

सामग्री पर ध्यान दें

जब भी बाजार से एलोवेरा जेल खरीदें तो उसकी सामग्री लिस्ट को ध्यान से पढ़ें. अगर एलोवेरा जेल में प्रिजर्वेटिव मिलाए गए हैं तो मतलब वह नकली है. असली एलोवेरा जेल में एलोवेरा की मात्रा लगभग 90% तक होती है.

खुशबू से लगाए पता

असली एलोवेरा जेल की खूशबू नैचुरल होती है. अगर एलोवेरा जेल में से महक बहुत तेज आ रही है तो नकली हो सकता है. 

स्किन पर पैच टेस्ट करें 

अगर आपने एलोवेरा जेल खरीदा है, तो इस्तेमाल करने से पहले त्वचा पर इसका टेस्ट करें. अपने हाथ पर थोड़ा सा जेल लगाएं, अगर आपको जलन, खुजली या चिपचिपाहट महसूस हो, तो इसका मतलब है कि यह शुद्ध नहीं है. 

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.     

India Daily