बाल धोने के बाद आप भी करते हैं ये गलतियां? हो जाएं सावधान, वरना डैंड्रफ और हेयर फॉल से हो जाएंगे परेशान!

Wet Hair Care Tips: ज्यादातर लोग हेयर वॉश के बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत गलत है. इसके अलावा भी कई गलतियां हैं जो हेयर वॉश के बाद नहीं करनी चाहिए. वरना हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या पैदा हो सकती हैं.

Pinterest
India Daily Live

Wet Hair Care Tips: बालों की देखभाल में सबसे पहला कदम होता है उन्हें ठीक से धोना. इससे बालों की गंदगी साफ होती है और वे हेल्दी नजर आते हैं. लेकिन बालों को धोने के बाद सही तरीके से सुखाना भी उतना ही जरूरी होता है. अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते, जबकि यह बालों की सेहत पर गहरा असर डालता है.  ज्यादातर लोग हेयर वॉश के बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत गलत है.

इसके अलावा भी कई गलतियां हैं जो हेयर वॉश के बाद नहीं करनी चाहिए. वरना हेयर फॉल और डैंड्रफ की समस्या पैदा हो सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ बातों के बारे में जो हेयर वॉश के बाद नहीं करना चाहिए. 

जोर-जोर से झटकना

गीले बालों को सुखाते समय एक आम गलती है जो हर कोई करता है. बालों को जोर से झटकना. यह बेहद हानिकारक हो सकता है, क्योंकि गीले बाल नाजुक होते हैं. जोर से झटकने पर बाल टूट सकते हैं और इससे डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं.

ले बालों में कंघी करना

अधिकतर लोग गीले बालों में कंघी करने की गलती करते हैं. गीले बालों को कंघी करने से वे टूटने लगते हैं. अगर आपको कंघी करनी ही है तो चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें और जड़ों न करें. 

टाइट हेयरस्टाइल से बचें

गीले बालों में टाइट पोनीटेल या बन बनाना भी एक बड़ी गलती है. ऐसे में बालों पर ज्यादा दबाव पड़ता है और वे टूटने लगते हैं. जब आप बालों को धोते हैं, तो उन्हें आराम से सुखाएं और टाइट हेयरस्टाइल से बचें.

लीव-इन कंडीशनर 

कई लोग हेयर वॉश के बाद लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करते, जो कि गलत है. यह बालों को नमी देता है और उन्हें टूटने से बचाता है. अगर आप लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बाल रूखे हो सकते हैं और समय के साथ कमजोर हो सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.