बिना पैसे खर्च किए घर पर ऐसे करें Pedicure, तुरंत फटी एड़िया और टैनिंग से मिलेगा छुटकारा!

Pedicure Tips And Tricks: लगभग सभी महिलाएं पार्लर में जाकर अपनी स्किन केयर के ऊपर हजारों पैसे खर्च कर देती हैं. कभी-कभी पार्लर में ट्रीटमेंट करवाने के बाद त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में हम आपको आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे पेडीक्योर कर सकती हैं. पेडीक्योर के इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़े आसानी से अपने पैरों को सुंदर बना सकती हैं.

Freepik
India Daily Live

Pedicure At Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खूद ख्याल रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बॉडी केयर की बात आती हैं किसी के पास टाइम ही नहीं रहता है. कुछ लोग समय निकाल कर और पैसे बचा कर पॉर्लर में फेस का क्लीनअप को करा देते हैं लेकिन पैरों के बारे में भूल जाते हैं. ऐसे में एड़िया फट जाती हैं और टैनिंग भी हो जाती है. क्या आपको पता है घर बैठे बिना पैसे खर्च किए भी पेडीक्योर कर सकते हैं. 

जी हां, यहां हम आपको बताएंगे की आप घर बैठे बड़े आसानी से कैसे पेडीक्योर कर सकती हैं. आइए जानते हैं घर पर पेडीक्योर करने का आसान तरीका जिससे आप अपने पैरों को सुंदर और स्वस्थ बना सकती हैं. 

तैयारी करें

सबसे पहले, पेडीक्योर करने के लिए जरूरी सामान इकट्ठा कर लें. आपको एक टब, गुनगुना पानी, शैम्पू, नमक, नेल क्लिपर, नेल फाइलर, फुट स्क्रबर, क्रीम, और नेल पॉलिश की जरूरत होगी.

नाखूनों को साफ करें

पूरा सामान इकट्ठा करने के बाद नाखूनों को साफ करें.  ऐसे में सबसे पहले अपने नाखूनों से पुरानी नेल पॉलिश हटाएं. फिर नेल क्लिपर से नाखूनों को सही आकार में काटें और नेल फाइलर से उन्हें शेप दें.

पैरों को भिगोएं

नाखूनों को शेप देने के बाद टब में गुनगुना पानी भरें और उसमें थोड़ा शैम्पू और नमक डालें. अब पैरों को 15-20 मिनट के लिए इस पानी में भिगो दें. इससे पैरों की गंदगी और डेड स्किन नरम हो जाएगी.

स्क्रब करें

पैरों को भिगोने के बाद गंदगी आसानी से दूर होगी. इसके बाद पैरों को पानी से निकालने के बाद फुट स्क्रबर की मदद से एड़ी और तलवों को अच्छी तरह से रगड़ें ताकि डेड स्किन हट जाए. इस प्रोसेस को धीरे-धीरे और सावधानी से करें.

मॉइस्चराइज करें

स्क्रब करने के बाद, पैरों को अच्छी तरह धोकर साफ तौलिये से पोंछ लें.  अब पैरों पर क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इससे पैर मुलायम और हाइड्रेटेड रहेंगे.

नेल पॉलिश लगाएं

ये पूरा स्टेप होने के बाद अपने नाखूनों पर मनपसंद नेल पॉलिश लगाएं. पहले बेस कोट लगाएं, फिर दो कोट नेल पॉलिश और लास्ट में टॉप कोट लगाएं ताकि नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहे.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.