Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Eye Makeup करना नहीं आता? इन स्टेप्स को करें फॉलो, चेहरे दिखेगा हसीन और खूबसूरत!

Eye Makeup Tips: आजकल मेकअप हमारे रोजमर्रा का एक अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे कोई खास मौका हो या दिनभर की रूटीन हम सभी खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना पसंद करते हैं. कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाते हैं कि अपनी आंखों को और खूबसूरत कैसे बनाएं. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स की मदद से आई मेकअप में जान डाल सकती हैं.

Freepik
India Daily Live

Eye Makeup Tips: आजकल मेकअप हमारे रोजमर्रा का एक अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे कोई खास मौका हो या दिनभर की रूटीन हम सभी खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप करना पसंद करते हैं. मेकअप में सबसे ज्यादा जरूरी हिस्सा है आई मेकअप क्योंकि आंखें हमारे चेहरे का सबसे attractive हिस्सा है. अगर आई मेकअप परफेक्ट हो तो पूरा लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है. 

कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाते हैं कि अपनी आंखों को और खूबसूरत कैसे बनाएं. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स की मदद से आई मेकअप में जान डाल सकती हैं. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में. 

आउटर कार्नर का मेकअप

आई मेकअप में वॉल्यूम बढ़ाने के लिए आप आई लिड के आउटर कार्नर पर डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपके आई मेकअप को एक गहराई मिलेगी और आंखें खूबसूरती से हाइलाइट होंगी. इसके साथ पतले ब्लेंडिंग ब्रश का उपयोग करते हुए हल्के हाथों से इसे बाहर की ओर ब्लेंड करें. यह तरीका आपकी आंखों को और भी आकर्षक बना देगा.

शार्प आई लुक 

अगर आप अपने आई मेकअप को शार्प लुक देना चाहती हैं, तो विंग आईलाइनर का इस्तेमाल करें. जब आप विंग बनाएं तो आईब्रो की आर्च के अनुसार उसे शेप दें. यह तरीका आपकी आंखों को नेचुरली शेप में लाने में मदद करेगा और लुक को शार्पनेस देगा.

कम्प्लीट लुक

आई मेकअप को कम्प्लीट लुक देने के लिए सिर्फ लिड एरिया पर ध्यान न दें. आंखों के नीचे की ओर भी डेप्थ देने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करें. सही रंग को सिलेक्ट करके अपनी आंखों और ड्रेस का ध्यान रखें. यह आपको एक बैलेंस्ड और शानदार लुक देगा.  

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.