menu-icon
India Daily
share--v1

किचन को बनाना है साफ-सुथरा, इन स्टोरेज हैक्स को करें फॉलो, हर कोई मांगने लगेगा टिप्स!

Kitchen Storage Hacks: इस आर्टिकल में किचन स्टोरेज हैक्स के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने रसोईघर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रख सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा और खाना बनाने में आसानी होगी. आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में.

auth-image
India Daily Live
Kitchen Storage Hacks
Courtesy: Freepik

Kitchen Storage Hacks: बिजी लाइफस्टाइल की वजह से किचन को ठीक तरीके से रखना मुश्किल हो जाता है. सुबह उठकर नाश्ता और खाना बन जाए ये ही हो जाए तो लोग संतुष्ट हो जाते हैं. किचन में चीजों को सही तरीके से स्टोर करना हर किसी के लिए जरूरी होता है. अगर हम चीजों को सही ढंग से स्टोर करें, तो किचन साफ-सुथरा दिखता है और सामान भी ज्यादा समय तक ताजा रहता है. 

अगर आप किचन स्टोरेज हैक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां कुछ आसान और सस्ते किचन स्टोरेज हैक्स दिए जा रहे हैं, जिनसे आप अपने किचन को साफ तरीके से रख सकते हैं.  इन स्टोरेज हैक्स को अपनाकर आप किचन को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रख सकते हैं. इससे आपका समय बचेगा और खाना बनाने में आसानी होगी.

कांच के जार 

आटा, चीनी, दालें और मसाले कांच के जार में स्टोर करें. यह न केवल चीज़ों को ताज़ा रखता है, बल्कि देखने में भी सुंदर लगता है. आप तुरंत जान सकते हैं कि कौन सी चीज किस जार में है.

लेबल लगाएं

हर कंटेनर और जार पर लेबल लगाएं. इससे आपको जल्दी पता चलेगा कि किस कंटेनर में क्या रखा है, और समय की बचत होगी.

हैंगिंग शेल्व्स लगाएं

छोटे किचन में स्पेस की समस्या होती है. इसलिए दीवारों पर हैंगिंग शेल्व्स लगाकर बर्तन और मसाले स्टोर किए जा सकते हैं. यह किचन को साफ और खुला रखने का अच्छा तरीका है.

फ्रिज में स्टोरेज

फ्रिज में सामान रखने से पहले उसे एयरटाइट कंटेनर में रखें. इससे सब्जियां और बाकी खाद्य सामग्री ज्यादा समय तक ताजा रहती हैं. इसके अलावा नई खरीद की गई चीजों को पीछे और पुरानी चीजों को आगे रखें. इस हैक से आप पुरानी चीजों का पहले इस्तेमाल कर पाएंगे, और कुछ खराब नहीं होगा.

ट्रे और बास्केट 

किचन में छोटी ट्रे और बास्केट का इस्तेमाल करें. इसमें आप फल, सब्जियां या अन्य चीज़ें रख सकते हैं. इसके अलावा किचन में चाकू और छोटे बर्तन रखने के लिए चुंबकीय स्ट्रिप का उपयोग करें. यह न केवल जगह बचाता है, बल्कि किचन को व्यवस्थित भी रखता है.


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!