IPL 2025 Salman Khan

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 10 स्पेशल Foods जो आपकी मां का दिन बना देंगे खास

आज पूरा विश्व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 10 भोजन बता रहे हैं जिनकी ट्रीट देकर आज आप अपनी मां का दिन खास बना सकते हैं.

Imran Khan claims

International Women's Day: महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1908 में तब हुई थी तब करीब 15 हजार महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में एक परेड निकाली थी. उनकी मांग थी कि महिलाओं के काम के घंटे कम हों, उन्हें सैलरी अच्छी मिले और उन्हें वोट डालने का अधिकार मिले.

इसके एक साल बाद अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने पहला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का ऐलान किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को औपचारिक मान्यता 1975 में उस वक्त मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने भी ये जश्न मनाना शुरू किया.

इस मौके पर अपनी मां, बहन, पत्नी को खिलाएं ये 10 खास डिशेज
जो लोग महिलाओं के सम्मान और उनके हक की बात करते हैं. उनके लिए आज का दिन बेहद खास है. इस खास मौके पर आज हम आपको वो 10 लजीज भोजन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी मां, बहन, बेटी, या पत्नी को खिलाकर आज का दिन उनके लिए स्पेशनल बना सकते हैं.

बटर चिकन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप नान या चावल के साथ बटर चिकन की पार्टी देकर आप अपनी मां, बेटी या पत्नी का दिन खास बना सकते हैं.

Butter Chicken

पालक पनीर
ताजे पालक और पनीर से बनी यह डिश काफी पोषणयुक्त होती है. नान या चावल के साथ उन्हें पालक पनीर परोसना बेहद खास होगा.

Palak Paneer

बिरयानी
बासमती चावल, सोयाबीन, मीट और केसर की शानदार खुशबू वाली बिरयानी जब आप अपनी मां को खिलाएंगे तो उनका दिल भी बाग-बाग हो जाएगा.

Biryani

गाजर का हलवा
सर्दी जाने को है. ऐसे में जब आप उन्हें ड्राई फ्रूट्स से सजा गाजर का हलवा खिलाएं तो उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान होगी.

Gajar Ka Halwa

डोसा
डोसा हर दिल अजीज होता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप उन्हें गरमा-गरम सांभर के साथ डोसे की ट्रीट दे सकते हैं.

Dosa

छोले भटूरे
बच्चा, बूढ़ा, जवान छोले-भटूरे हर किसी को पसंद होते हैं. अगर आप खाना बनाना जानते हैं तो अपनी मां के लिए थोड़ी सी मेहनत करें और घर पर ही उनके लिए छोले भटूरे बनाएं.

Chole Bhature

पानी पूरी
पानी पूरी तो जैसे भारतीय महिलाओं की जान है. अगर वो मार्केट जाती हैं तो पानी पूरी का सेवन करना नहीं भूलती. ऐसे में आज उन्हें पानी पूरी की दावत देना भी बेहद खास होगा.

Pani Puri

राजमा चावल
इस खास मौके पर आप उन्हें राजमा चावल की भी दावत दे सकते हैं. उत्तर भारत में राजमा चावल का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है.

Rajma Chawal

चिकन करी
भुने हुए प्याज और टमाटर के साथ खुशबूदार मसालों से बनी चिकन करी आज आपकी मां का दिन बना सकती है.

Chicken Curry

मैंगो लस्सी
इस मौके पर फ्रेश मैंगो यानी आम की लस्सी पीकर भी उनका दिल बाग-बाग हो जाएगा. 

Mango Lassi
India Daily