लंबी लड़कियों को Kriti Sanon से लेने चाहिए ये जरूर फैशन टिप्स, हर आउटफिट में दिखने लगेंगी ग्लैमरस

Kriti Sanon Fashion Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और लंबाई के लिए खूब पहचानी जाती हैं. सभी लंबी लड़कियां अपनी उनके जैसे फैशन सेंस पाना चाहती हैं. ऐसे में अगर आपकी हाइट लंबी है तो कृति सेनन से फैशन टिप्स लें सकती हैं.

Pinterest
India Daily Live

Fahion Tips By Kriti Sanon: कृति सेनन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपने शानदार एक्टिंग के लिए पूरे भारत में फेमस हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने फैशन और स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती और फैशन का दीवाना है. कई लोग तो उनकी लंबाई पर भी फिदा हैं. सभी लंबी लड़कियां अपनी उनके जैसे फैशन सेंस पाना चाहती हैं. 

ऐसे में अगर आपकी हाइट लंबी है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे कृति सेनन की तरह हर आउटफिट में ग्लैमरस लग सकती हैं. इन टिप्स को फॉलो करके आप न केवल अपने स्टाइल को बेहतर बना सकती हैं बल्कि आत्मविश्वास से भरी दिख सकती हैं.

सही फिटिंग वाले कपड़े चुनें 

कृति सेनन हमेशा अपनी फिटिंग का खास ध्यान रखती हैं. लंबी लड़कियों के लिए यह जरूरी है कि कपड़े न तो बहुत ढीले हों और न ही बहुत टाइट. सही फिटिंग आपके कद को सुंदर तरीके से उभारती है और आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराती है. कृति की तरह आप भी अपने शरीर के अनुसार सही फिटिंग वाले कपड़े चुनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.  

हाई-वेस्ट पैंट्स और स्कर्ट्स 

लंबी लड़कियों के लिए हाई-वेस्ट कपड़े एक बेहतरीन विकल्प होते हैं. कृति सेनन अक्सर हाई-वेस्ट पैंट्स या स्कर्ट्स में नजर आती हैं, जो उनके कद को और भी सुंदर बनाती हैं. हाई-वेस्ट कपड़े आपकी टांगों को लंबा दिखाते हैं और आपको एक शार्प लुक देते हैं.  

जंपसूट्स और मैक्सी ड्रेसेस  

कृति अक्सर जंपसूट्स और मैक्सी ड्रेसेस पहनती हैं. लंबी लड़कियों के लिए ये आउटफिट्स बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि वे आपके कद को बैलेंस करते हैं और एक स्टाइलिश लुक देते हैं. आप भी जंपसूट्स और मैक्सी ड्रेसेस को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. 

स्ट्रैपी सैंडल्स 

कृति सेनन हमेशा स्ट्रैपी हील्स या सैंडल्स में नजर आती हैं. लंबी लड़कियों के लिए ऐसे फुटवियर एक शानदार ऑप्शन हैं जो आपके लुक को कम्पलीट करते हैं. इससे आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगता है.

सादगी में खूबसूरती

कृति का स्टाइल अक्सर सादगी भरा होता है फिर भी वह बेहद अट्रेक्टिव नजर आती हैं. लंबी लड़कियों के लिए यह सबक है कि ओवरड्रेसिंग से बचें और सरलता से स्टाइल करें. अपने कद को आत्मविश्वास के साथ अपनाएं और अपनी व्यक्तिगत खूबसूरती को उभारें.  

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.