Face Wash Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपनी सेहत का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं. इसके कारण कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें से एक त्वचा संबंधी समस्या भी है. सही तरीके से देखभाल न करने के कारण चेहरे की खूबसूरती खत्म होने लगती है.
हालांकि, त्वचा को साफ रखने के लिए रोजाना चेहरा धोना बहुत जरूरी है. इससे हमारा चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बना रहता है. बेहतर नतीजों के लिए हम अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं ताकि हमारा चेहरा खूबसूरत दिखे. लेकिन हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि चेहरा धोते समय किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको चेहरा धोने का सही तरीका के बारे में बताएंगे.
ज्यादा स्क्रबिंग या रगड़ने से चेहरे में जलन हो सकती है. इसके अलावा इससे त्वचा कमजोर भी हो जाती है. ऐसे में हमें हल्के हाथों से स्क्रब करना चाहिए.
अगर आप बार-बार चेहरा धोते हैं तो इससे आपका चेहरा रूखा और बेजान हो सकता है. इसके लिए दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा धोएं.
गर्म पानी त्वचा को रूखा और बेजान बना सकता है और इसलिए आपको ठंडे पानी या सामान्य गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
आपको अपनी त्वचा के टेक्सचर के हिसाब से फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे रूखी त्वचा, तैलीय त्वचा या पिंपल रहित फेस वॉश.
चेहरा धोने के बाद अपने चेहरे को किसी सूती कपड़े या तौलिये से पोंछ लें. इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं क्योंकि इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है. अगर आप धूप में बाहर जा रहे हैं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.