Kangana Ranaut Saree: जब से कंगना रनौत ने राजनीति में कदम रखा है तब उनके फैशन का अंदाज कुछ अलग देखने को मिल रहा है. वहीं, ट्रेडिशनल आउटफिट की बात आए तो कंगना रनौत हमेशा कमाल कर दिखाती हैं. हाल ही में कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म Emergency का प्रमोशन करते हुए स्पॉट हुई थी. इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत और यूनिक साड़ी पहनी हुई थी. कंगना रनौत इस लुक में बेहद सुंदर लग रहीं थीं.
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान साड़ी को चेकर्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस ब्लाउज में पॉकेट भी अटैच है. उनकी साड़ी का कलर सफेद है जिस पर गुलाबी रंग के फूल बने हुए हैं. साड़ी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस ने कानों में गोल्ड कलर के स्टड और हाथों में अंगूठी भी कैरी की है. इसके साथ यूनिक स्टाइल में बालों का जुड़ा बनाया है. कंगना रनौत का लुक काफी सिंपल होने के बाद भी सुंदर नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत के मेकअप की बात करें तो उन्होंने काफी नैचुरल लुक कैरी किया है. न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने लाइट पिंक शेड की लिपस्टिक भी लगाई है. कंगना रनौत ने इस आउटफिट में अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. एक्ट्रेस इस आउटफिट में नया ट्रेंड सेट करते हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया यूजर्स को कंगना रनौत का यह लुक बहुत पसंद आ रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसके अलावा भी कंगना रनौत ने कई सुंदर साड़ी में भी स्पॉट हुई है. पहले भी उन्होंने फिल्म इमरजेंसी का सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हुए बेहद सुंदर साड़ी में फोटो शेयर किया था. कांगना रनौत ने कई ऐसी साड़ी हैं जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं.
कंगना रनौत के अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म पूर्व भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनी है. इस फिल्म में कंगना केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि फिल्म की co-producer भी हैं.