Healths Tips: पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या काफी अधिक देखने को मिल रही है. इसका मुख्य कारण अनहेल्दी फूड्स और अनियंत्रित जीवनशैली है. एक हेल्दी रिलेशन के लिए यौन संतुष्टि काफी आवश्यक है, लेकिन इनफर्टिलिटी के चलते ऐसा हो नहीं पाता है. आजकल के समय में रिलेशनशिप के टूटने का सबसे बड़ा कारण यौन संतुष्टि का अभाव भी है.
आजकल पुरुष बेड परफॉर्मेंस अच्छी बनाने के लिए कई प्रकार की जड़ी-बूटियों का भी सहारा लेते हैं. जरूरी नहीं है कि इस इनफर्टिलिटी का मुख्य कारण अनहेल्दी इनवॉयरमेंट ही हो, इसका कारण हमारे द्वारा खाईं जाने वाली कुछ चीजें भी हो सकती हैं. माना जाता है कि उन चीजों का अधिक मात्रा में सेवन व्यक्ति को नपुंसक बना सकता है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं, जिनका सेवन नपुंसकता का कारण बन सकता है.
आंवला विटामिन सी का एक भरपूर स्रोत माना जाता है. महिलाओं के लिए आंवले का सेवन जहां वरदान माना जाता है. वहीं, पुरुषों के मामले में अधिक मात्रा में इसका सेवन एक श्राप की तरह काम करता है. इसका अधिक मात्रा में व्यक्ति को नपुंसक बना सकता है. दरअसल, इसका अधिक सेवन शरीर में टेस्टोस्ट्रॉन हार्मोन का उत्पादन कम करता है. इससे नपुंसकता आती है.
अगर आपको भी अचार खाना अधिक पसंद है तो सावधान हो जाए. इसका अधिक सेवन आपको नपुंसक बना सकता है. इसको खाने से पुरुष के हार्मोन में कमी आने लगती है. जो नपुंसकता का कारण बनती है.
केले का फल, तना, फूल और पत्तों को देश के कई हिस्सों में खाया जाता है, लेकिन इसकी जड़ पुरुषों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए. केले की जड़ का रस पीने से व्यक्ति नपुंसक हो जाता है. इसकी जड़ शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का लेवल काफी हद तक कम कर देता है.
Disclaimer : यह सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जनभावना टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है.