menu-icon
India Daily

Curly Hair Tips: घुंघराले बालों को बाउंसी और शाइनी बनाने के लिए घर पर बनाएं ये जादुई शैंपू, तुरंत दिखने लगेगा रिजल्ट!

Hair Care Tips: नेचुरल प्रोडक्ट्स को यूज कर अपने बालों को चमकदार और स्मूथ बना सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप घर पर ही घुंघराले बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू कैसे बना सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Curly Hair Care Tips
Courtesy: Pinterest

Curly Hair Care Tips: घुंघराले बालों वाली हर लड़की जानती है कि बालों को संभालना कितना मुश्किल होता है. घुंघराले बालों को हेल्दी रखने के लिए सही हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं जो महंगे होते हैं. वहीं, सभी शैम्पू ब्रांड में केमिकल होने के कारण, आपके बालों के लिए सही मॉइस्चराइजिंग शैम्पू मिलना बहुत मुश्किल लगता है.

लेकिन जब आप ऑर्गेनिक रास्ता अपनाते हैं तो ऐसा नहीं होता. नेचुरल प्रोडक्ट्स को यूज कर अपने बालों को चमकदार और स्मूथ बना सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप घर पर ही घुंघराले बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू कैसे बना सकते हैं.

सामिग्री

घुंघराले बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू तैयार करने के लिए आपको 1/2 कप नारियल का दूध, 1/2 कप लिक्विड साबुन, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल, 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल, 1/2 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल, 10 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल और 20 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी.

मॉइस्चराइजिंग शैम्पू बनाने की विधि

इन सभी चीजों को  प्लास्टिक पंप बोतल में एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं. हर बार सिर धोने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाना न भूलें.

क्या हैं नेचुरल शैंपू के फायदे

नेचुरल मॉइस्चराइजिंग शैम्पू प्लांट बेस्ड तेल, जैल और पत्तियों, मेवों, बीजों और गुठली से प्राप्त मक्खन जैसे समृद्ध, पौष्टिक तत्व होते हैं. नेचुरल  शैंपू में पाए जाने वाले सबसे अच्छे मॉइस्चराइजिंग तत्वों में एलोवेरा, नारियल तेल और कोकोआ मक्खन शामिल है. नेचुरल शैंपू सभी प्रकार के बालों के लिए सही होते हैं और खास रूप से कलर्ड हेयर के लिए फायदेमंद होते हैं.  वे रंग या बनावट को हटाए बिना हल्के से साफ करते हैं जिससे आपके रंग की चमक और आपके स्टाइल को बनाए रखने में मदद मिलती है. 

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.