menu-icon
India Daily

वीकेंड पर शराब पीकर दिखाता था टशन, डॉक्टर ने डोनर पत्नी और उसके लिवर की दिखाई तस्वीर तो डर के मारे उड़ गए होश

डॉक्टर फिलिप्स ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के लिवर की तस्वीर शेयर की. जिस शख्स के लिवर की फोटो शेयर की गई है वह व्यक्ति केवल वीकेंड्स पर शराब पीता था, लेकिन उसके लिवर की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. वहीं, उसकी पत्नी, जिसने कभी शराब का सेवन नहीं किया का लिवर स्वस्थ और गुलाबी दिख रहा था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Doctor shares picture of weekend drinking man liver and his healthy wife

सोशल मीडिया पर "द लिवर डॉक" के नाम से मशहूर डॉक्टर सायरिएक एबी फिलिप्स ने एक बार फिर शराब से होने वाले खतरों पर ध्यान खींचा है. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए यह दिखाया कि शराब का सीमित सेवन भी आपके स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर डाल सकता है.

डॉक्टर ने शेयर की शराब पीने वाले शख्स और उसकी पत्नी के लिवर की फोटो

डॉक्टर फिलिप्स ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी के लिवर की तस्वीर शेयर की. जिस शख्स के लिवर की फोटो शेयर की गई है वह व्यक्ति केवल वीकेंड्स पर शराब पीता था, लेकिन उसके लिवर की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. वहीं, उसकी पत्नी, जिसने कभी शराब का सेवन नहीं किया का लिवर स्वस्थ और गुलाबी दिख रहा था. उसकी पत्नी ने अपने पति को लिवर डोनेट किया है ताकि वह जिंदा रह सके. डॉक्टर ने लिखा, "यह व्यक्ति अब अपनी पत्नी से मिला डोनर लिवर लेकर जिंदा रह सकेगा और अपनी बेटी को बड़ा होते देख पाएगा." इस तस्वीर ने शराब के दुष्प्रभावों को गहराई से उजागर किया.

जहर है शराब
डॉक्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि भले ही यह व्यक्ति "सिर्फ वीकेंड पर" शराब पीता था, लेकिन इसका असर उसके लिवर पर विनाशकारी साबित हुआ. शराब धीरे-धीरे लिवर को खराब करती है, जिससे व्यक्ति को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जैसे फैटी लिवर, सिरोसिस और लिवर फेल्योर.

शराब से जुड़े खतरे अक्सर नजरअंदाज होते हैं
डॉक्टर फिलिप्स का यह पोस्ट यह भी उजागर करता है कि लोग अक्सर "सीमित शराब सेवन" को सुरक्षित मानते हैं, जबकि यह भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शराब किसी भी मात्रा में नुकसानदेह हो सकती है.

जागरूकता के लिए डॉक्टर की पहल
"द लिवर डॉक" के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर फिलिप्स लगातार लोगों को शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते रहते हैं. उनका उद्देश्य है कि लोग शराब को लेकर अपने भ्रम को छोड़ें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.