सोशल मीडिया पर "द लिवर डॉक" के नाम से मशहूर डॉक्टर सायरिएक एबी फिलिप्स ने एक बार फिर शराब से होने वाले खतरों पर ध्यान खींचा है. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए यह दिखाया कि शराब का सीमित सेवन भी आपके स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर डाल सकता है.
डॉक्टर ने शेयर की शराब पीने वाले शख्स और उसकी पत्नी के लिवर की फोटो
जहर है शराब
डॉक्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि भले ही यह व्यक्ति "सिर्फ वीकेंड पर" शराब पीता था, लेकिन इसका असर उसके लिवर पर विनाशकारी साबित हुआ. शराब धीरे-धीरे लिवर को खराब करती है, जिससे व्यक्ति को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जैसे फैटी लिवर, सिरोसिस और लिवर फेल्योर.
शराब से जुड़े खतरे अक्सर नजरअंदाज होते हैं
डॉक्टर फिलिप्स का यह पोस्ट यह भी उजागर करता है कि लोग अक्सर "सीमित शराब सेवन" को सुरक्षित मानते हैं, जबकि यह भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शराब किसी भी मात्रा में नुकसानदेह हो सकती है.
जागरूकता के लिए डॉक्टर की पहल
"द लिवर डॉक" के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर फिलिप्स लगातार लोगों को शराब के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते रहते हैं. उनका उद्देश्य है कि लोग शराब को लेकर अपने भ्रम को छोड़ें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.