Year Ender 2023: सिल्क की साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लगी ये अदाकाराएं, आप भी देखें तस्वीरें

Year Ender 2023: अगर इस साल के ट्रेंड की बात करें तो कई एक्ट्रेस हैं जिनकी साड़ी काफी ट्रेंड में रही. आज हम आपको इस साल की बेस्ट सिल्क साड़ी के बारे में बताते है जिसको अदाकाराओं ने कैरी किया.

नई दिल्ली: साड़ी एक ऐसा आउटफिट हैं जो कि कोई भी लड़की पहने उसमें अच्छा ही लगता है. हर महिला जो कि किसी पार्टी या फंक्शन में जाती है उसकी पहली पसंद साड़ी होती है. साड़ी को पहनने के बाद लड़कियों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. ऑफिस हो या घर, फंक्शन पार्टी हो या फिर किसी तरह की पार्टी हर जगह आप साड़ी को पहन सकते हैं और उसे अपनी तरह स्टाइल भी कर सकते हैं. 

अगर इस साल के ट्रेंड की बात करें तो कई एक्ट्रेस हैं जिनकी साड़ी काफी ट्रेंड में रही. आज हम आपको इस साल की बेस्ट सिल्क साड़ी के बारे में बताते है जिसको अदाकाराओं ने कैरी किया. इन साड़ी को देख आप भी उनसे टिप्स ले सकते हैं और खुद भी पहन सकते हैं.

rekha

रेखा-

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के हर आउटफिट को लोग काफी पसंद करते हैं, रेखा की उम्र भले ही इतनी हो गई है लेकिन उनके लुक्स को देख आज की हीरोइन भी उनके सामने फीकी पड़ जाती है. रेखा ने एक कार्यक्रम के दौरान ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी कैरी की थी.  इस लुक में रेखा बेहद सुंदर दिख रही थी.

shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी-

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आउटफिट की अक्सर चर्चा होती है. एक्ट्रेस ने पीले रंग की सिल्क साड़ी कैरी की थी जिसमें बैकलेस ब्लाउज पहना था. शिल्पा के इस लुक की सबने काफी तारीफ की थी. इस लुक में शिल्पा बेहद सुंदर दिख रही थी.

madhuri dixit

माधुरी दीक्षित-

हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. अदाकारा ने स्काई डबल शेड में साड़ी कैरी की जो कि उन पर काफी अच्छी लग रही थी. माधुरी ने इसके साथ हाफ बाजू का ब्लाउज कैरी किया जो कि उनके लुक को कंपलीट कर रहा है.